मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी दोस्त और अभिनेत्री तनीषा संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' में उनके अभिनय कौशल के लिए जमकर सराहना की है. फिल्म इस कल्पना पर आधारित है कि गोडसे महात्मा की हत्या करने में विफल रहे और फिर महात्मा ने उसके साथ बातचीत की. जान्हवी ने कहा, तनीषा संतोषी, आप पर बहुत गर्व है कि आपने इस फिल्म को अपना दिल और आत्मा दी है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह आपकी पहली फिल्म है. आपने अपनी चमकती आंखों से स्क्रीन पर रोशनी डाली है. मैं बहुत खुश हूं और इंतजार नहीं कर सकती आपको फिल्म में एक्टिंग करते देखते हुए.
उन्होंने आगे कहा कि हर कोई आपको चमकते हुए देखना चाहता है. सिनेमा और कला का कितना दिलचस्प नमूना है, जिसने दो विचारधाराओं को एक शिक्षा दी और जिसने हमारे देश को आकार दिया है. जान्हवी को 'धड़क', 'घोस्ट स्टोरीज', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', 'रूही', मिली' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने तनीषा संतोषी की प्रशंसा करते हुए एक वीडियो साझा किया और कहा कि अपनी दोस्त के अनुकरणीय अभिनय कौशल को देखना अविश्वसनीय है.
-
Baat Gandhi ya Godse ki nahi hai. Baat desh ki hai! Watch the #GandhiGodseEkYudh trailer now: https://t.co/VuVM2g4HMe
— Rajkumar Santoshi (@RajSantoshi17) January 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
In cinemas this #RepublicDay, 26th January 23.@ANTANID20 #ChinmayMandlekar @pawanchopra1969 #MukundPathak #TanishaSantoshi #AnujSaini #GhanshyamSrivastva
">Baat Gandhi ya Godse ki nahi hai. Baat desh ki hai! Watch the #GandhiGodseEkYudh trailer now: https://t.co/VuVM2g4HMe
— Rajkumar Santoshi (@RajSantoshi17) January 11, 2023
In cinemas this #RepublicDay, 26th January 23.@ANTANID20 #ChinmayMandlekar @pawanchopra1969 #MukundPathak #TanishaSantoshi #AnujSaini #GhanshyamSrivastvaBaat Gandhi ya Godse ki nahi hai. Baat desh ki hai! Watch the #GandhiGodseEkYudh trailer now: https://t.co/VuVM2g4HMe
— Rajkumar Santoshi (@RajSantoshi17) January 11, 2023
In cinemas this #RepublicDay, 26th January 23.@ANTANID20 #ChinmayMandlekar @pawanchopra1969 #MukundPathak #TanishaSantoshi #AnujSaini #GhanshyamSrivastva
बता दें कि राजकुमार संतोषी की ज्यादातर फिल्में देश भक्ति से जुड़ी होती हैं. आज रिलीज हुई 'गांधी गोडसे-एक युद्ध'. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से बाद कई जगहों पर विवाद के हालात बने थे. फिल्म में नर्मदा पुरम के रहने वाले शरद सिंह एक रिफ्यूजी का किरदार निभा रहे हैं. शरद सिंह बीते 20 साल से फिल्मों में काम कर रहे हैं. कई छोटी फिल्मों के बाद शरद सिंह अब बड़ें पर्दे पर नजर आयेंगे.
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें- व्हाइट साड़ी में परी से कम नहीं लग रहीं जान्हवी, यूजर्स बोले श्रीदेवी की आ गई याद