ETV Bharat / entertainment

Gandhi Godse Ek Yuddh: जान्हवी कपूर 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' में तनीषा संतोषी की एक्टिंग की हुई कायल - बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर

'गांधी गोडसे-एक युद्ध' रिलीज हो चुका है. राजकुमार संतोषी की फिल्म में तनीषा संतोषी की एक्टिंग पर जान्हवी कपूर ने जमकर तारीफ की. पढ़ें पूरी खबर..Janhvi Kapoor impressed with Tanisha Santoshi acting

Tanisha Santoshi
तनीषा संतोषी
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 7:08 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी दोस्त और अभिनेत्री तनीषा संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' में उनके अभिनय कौशल के लिए जमकर सराहना की है. फिल्म इस कल्पना पर आधारित है कि गोडसे महात्मा की हत्या करने में विफल रहे और फिर महात्मा ने उसके साथ बातचीत की. जान्हवी ने कहा, तनीषा संतोषी, आप पर बहुत गर्व है कि आपने इस फिल्म को अपना दिल और आत्मा दी है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह आपकी पहली फिल्म है. आपने अपनी चमकती आंखों से स्क्रीन पर रोशनी डाली है. मैं बहुत खुश हूं और इंतजार नहीं कर सकती आपको फिल्म में एक्टिंग करते देखते हुए.

Tanisha Santoshi
तनीषा संतोषी

उन्होंने आगे कहा कि हर कोई आपको चमकते हुए देखना चाहता है. सिनेमा और कला का कितना दिलचस्प नमूना है, जिसने दो विचारधाराओं को एक शिक्षा दी और जिसने हमारे देश को आकार दिया है. जान्हवी को 'धड़क', 'घोस्ट स्टोरीज', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', 'रूही', मिली' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने तनीषा संतोषी की प्रशंसा करते हुए एक वीडियो साझा किया और कहा कि अपनी दोस्त के अनुकरणीय अभिनय कौशल को देखना अविश्वसनीय है.

बता दें कि राजकुमार संतोषी की ज्यादातर फिल्में देश भक्ति से जुड़ी होती हैं. आज रिलीज हुई 'गांधी गोडसे-एक युद्ध'. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से बाद कई जगहों पर विवाद के हालात बने थे. फिल्म में नर्मदा पुरम के रहने वाले शरद सिंह एक रिफ्यूजी का किरदार निभा रहे हैं. शरद सिंह बीते 20 साल से फिल्मों में काम कर रहे हैं. कई छोटी फिल्मों के बाद शरद सिंह अब बड़ें पर्दे पर नजर आयेंगे.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- व्हाइट साड़ी में परी से कम नहीं लग रहीं जान्हवी, यूजर्स बोले श्रीदेवी की आ गई याद

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी दोस्त और अभिनेत्री तनीषा संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' में उनके अभिनय कौशल के लिए जमकर सराहना की है. फिल्म इस कल्पना पर आधारित है कि गोडसे महात्मा की हत्या करने में विफल रहे और फिर महात्मा ने उसके साथ बातचीत की. जान्हवी ने कहा, तनीषा संतोषी, आप पर बहुत गर्व है कि आपने इस फिल्म को अपना दिल और आत्मा दी है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह आपकी पहली फिल्म है. आपने अपनी चमकती आंखों से स्क्रीन पर रोशनी डाली है. मैं बहुत खुश हूं और इंतजार नहीं कर सकती आपको फिल्म में एक्टिंग करते देखते हुए.

Tanisha Santoshi
तनीषा संतोषी

उन्होंने आगे कहा कि हर कोई आपको चमकते हुए देखना चाहता है. सिनेमा और कला का कितना दिलचस्प नमूना है, जिसने दो विचारधाराओं को एक शिक्षा दी और जिसने हमारे देश को आकार दिया है. जान्हवी को 'धड़क', 'घोस्ट स्टोरीज', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', 'रूही', मिली' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने तनीषा संतोषी की प्रशंसा करते हुए एक वीडियो साझा किया और कहा कि अपनी दोस्त के अनुकरणीय अभिनय कौशल को देखना अविश्वसनीय है.

बता दें कि राजकुमार संतोषी की ज्यादातर फिल्में देश भक्ति से जुड़ी होती हैं. आज रिलीज हुई 'गांधी गोडसे-एक युद्ध'. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से बाद कई जगहों पर विवाद के हालात बने थे. फिल्म में नर्मदा पुरम के रहने वाले शरद सिंह एक रिफ्यूजी का किरदार निभा रहे हैं. शरद सिंह बीते 20 साल से फिल्मों में काम कर रहे हैं. कई छोटी फिल्मों के बाद शरद सिंह अब बड़ें पर्दे पर नजर आयेंगे.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- व्हाइट साड़ी में परी से कम नहीं लग रहीं जान्हवी, यूजर्स बोले श्रीदेवी की आ गई याद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.