ETV Bharat / entertainment

RRR में जूनियर NTR की एक्टिंग देख चौंक उठा ये हॉलीवुड डायरेक्टर, बोला- कौन है ये लड़का, इसके साथ करना है - Jr NTR RRR

RRR को देख कई हॉलीवुड डायरेक्टर ने एस.एस राजामौली की जमकर तारीफ की. अब इस ऑस्कर विनिंग फिल्म के एक्टर जूनियर एनटीआर संग यह हॉलीवु़ड डायरेक्टर काम करना चाहता है.

RRR
हॉलीवुड डायरेक्टर
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 10:40 AM IST

Updated : Apr 26, 2023, 10:54 AM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर और ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' का डंका अभी भी पूरी दुनिया में बज रहा है. इस फिल्म को 'बाहुबली' जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने खून-पसीना एक कर बनाया है. फिल्म बीती 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था और इस फिल्म से साउथ के दो सितारे राम चरण और जूनियर एनटीआर वर्ल्ड फेमस हो गये हैं.

  • This is the very first day of shooting #GotGVol3. The VFX process was so intense we had to shoot all of the motion capture & camera capture first because it would take so long to finish. It was a painstaking process, but this cast was extraordinary & the editors & I knew we had… pic.twitter.com/SmZcnwpc49

    — James Gunn (@JamesGunn) April 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड अपने नाम किए हैं और फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने 95वें एकेडमी अवार्ड में ऑस्कर अपने नाम किया है. ऑस्कर जीतने के बाद तो फिल्म की सफलता में चार चांद लग गए और हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स तक ने फिल्म, डायरेक्टर और इसके लीड एक्टर्स की जमकर तारीफ की. अब हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स गुन ने जूनियर एनटीआर संग फिल्म करने की इच्छा जताई है.

एक इंटरव्यू में जेम्स गुन ने बताया कि उन्होंने फिल्म आरआरआर देखी और वह फिल्म जूनियर एनटीआर की एक्टिंग से खूब प्रभावित हुए. आरआरआर देखने के बाद जेम्स गुन बोले- आरआरआर में से यह लड़का कौन है, जो इतना अच्छा काम करता है, इसका काम क्या है, गुफा से टाइगर के साथ बाहर आना वाकई में मजेदार, मैं इसके साथ काम करना चाहूंगा, यह बहुत ही मजेदार और कूल है.

जेम्स गुन के बारे में जानें

जेम्स गुन एक अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर हैं, जिन्होंने साल 1997 में फिल्म रोमियो एंड जूलियट में बतौर एसोसिएट डायरेक्टर काम कर अपना करियर शुरू किया था. 56 साल के इस डायरेक्टर ने अपनी पहली फिल्म स्लिदर (2006) में डायरेक्ट की थी. इसके बाद सुपर (2010) और फिर गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी के तीन पार्ट बनाए हैं. अब वह फिल्म सुपरमैन: लीजेसी पर काम कर रहे हैं, जो साल 2025 में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : RRR : ऑस्कर विनिंग फिल्म ने जापान में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली इंडियन फिल्म, राजामौली ने कही ये बात

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर और ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' का डंका अभी भी पूरी दुनिया में बज रहा है. इस फिल्म को 'बाहुबली' जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने खून-पसीना एक कर बनाया है. फिल्म बीती 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था और इस फिल्म से साउथ के दो सितारे राम चरण और जूनियर एनटीआर वर्ल्ड फेमस हो गये हैं.

  • This is the very first day of shooting #GotGVol3. The VFX process was so intense we had to shoot all of the motion capture & camera capture first because it would take so long to finish. It was a painstaking process, but this cast was extraordinary & the editors & I knew we had… pic.twitter.com/SmZcnwpc49

    — James Gunn (@JamesGunn) April 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड अपने नाम किए हैं और फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने 95वें एकेडमी अवार्ड में ऑस्कर अपने नाम किया है. ऑस्कर जीतने के बाद तो फिल्म की सफलता में चार चांद लग गए और हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर्स तक ने फिल्म, डायरेक्टर और इसके लीड एक्टर्स की जमकर तारीफ की. अब हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स गुन ने जूनियर एनटीआर संग फिल्म करने की इच्छा जताई है.

एक इंटरव्यू में जेम्स गुन ने बताया कि उन्होंने फिल्म आरआरआर देखी और वह फिल्म जूनियर एनटीआर की एक्टिंग से खूब प्रभावित हुए. आरआरआर देखने के बाद जेम्स गुन बोले- आरआरआर में से यह लड़का कौन है, जो इतना अच्छा काम करता है, इसका काम क्या है, गुफा से टाइगर के साथ बाहर आना वाकई में मजेदार, मैं इसके साथ काम करना चाहूंगा, यह बहुत ही मजेदार और कूल है.

जेम्स गुन के बारे में जानें

जेम्स गुन एक अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर हैं, जिन्होंने साल 1997 में फिल्म रोमियो एंड जूलियट में बतौर एसोसिएट डायरेक्टर काम कर अपना करियर शुरू किया था. 56 साल के इस डायरेक्टर ने अपनी पहली फिल्म स्लिदर (2006) में डायरेक्ट की थी. इसके बाद सुपर (2010) और फिर गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी के तीन पार्ट बनाए हैं. अब वह फिल्म सुपरमैन: लीजेसी पर काम कर रहे हैं, जो साल 2025 में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : RRR : ऑस्कर विनिंग फिल्म ने जापान में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली इंडियन फिल्म, राजामौली ने कही ये बात

Last Updated : Apr 26, 2023, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.