हैदराबाद : रणबीर कपूर स्टारर खून-खराबे और मारकाट से भरी फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. रणबीर कपूर के करियर की 'एनिमल' अबतक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हुई है. फिल्म बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इन पांच दिनों में फिल्म ने 450 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. 'एनिमल' में रणबीर कपूर का खौफनाक और भयानक रोल देखने को मिल रहा है, लेकिन इससे भी खतनरनाक रोल नजर आ रहा है 'एनिमल' के विलेन बॉबी देओल का, जो फिल्म में अबरार हक के किरदार में हैं.
बॉबी को भले ही फिल्म 'एनिमल' में कम स्क्रीनिंग मिली हो, लेकिन फिल्म में उनकी एंट्री ने समा बांध दिया है. 'एनिमल' में बॉबी की एंट्री सॉन्ग 'जमाल कुडू' से होती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बॉबी देओल की एनिमल में एंट्री सॉन्ग जबरदस्त
सॉन्ग जमाल कुडु को आज 6 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया है. यह गाना बॉबी देओल की एंट्री के लिए तैयार किया था, जोकि इरानी संगीत का ट्रेडिशनल सॉन्ग है. इसे चिल्ड्रन कोरस में सौनिक, हर्शिता, कीर्ताना, वाघदेवी और फीमेल कोरस में मेघना नायडु, सभिया, ऐश्वर्या दसरी और आभिक्य ने गाया है. टी-सीरीज म्यूजिक ने इसे तैयार किया है.
बता दें, फिल्म एनिमल में बतौर विलेन अबरार हक (बॉबी) की शादी में इस गाने को बजाया जाता है. अबरार जोकि इस्तांबुल का है, जिसके दो और भाई है. इस सॉन्ग के दौरान अबरार को खबर मिलती है कि रणविजय (रणबीर) ने उसके भाई असरार हक को मार डाला है. वहीं, अबरार इस खबर को देर से बताने पर उसी खबरीलाल की चाकू से गोदकर अपनी ही शादी में उसकी हत्या कर देता है. इसके बाद शुरू होती रणविजय और अबरार की असली जंग.