ETV Bharat / entertainment

Chopras vs Chadhas : 'तू कब शादी करेगी' सुन-सुनकर थक गई थीं परिणीति, देखें 'चोपड़ा बनाम चड्ढा' का मजेदार वीडियो - Parineeti and Raghav engagement

Chopras vs Chadhas : खूबसूरत बॉलीवुड परिणीति चोपड़ा अब अपना घर बसाने जा रही हैं. उन्होंने आप लीडर राघव चड्ढा से सगाई तो कर ली और अब शादी भी जल्द हो जाएगी. अब कपल की सगाई से मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है.

Chopras vs Chadhas
खूबसूरत बॉलीवुड परिणीति चोपड़ा
author img

By

Published : May 16, 2023, 11:20 AM IST

Updated : May 16, 2023, 12:27 PM IST

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड परिणीति चोपड़ा ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी आम आदमी पार्टी के खास नेता और पंंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से हाल ही में सगाई रचाई है. परिणीति और राघव की सगाई राजनीति और सिनेमा जगत में खूब चर्चित रही. इस सगाई में कपल के खास रिश्तेदारों के साथ-साथ सिनेमा और राजनीति से कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. अब इस सगाई से कपल का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा और राघव एक साथ खड़े हैं. वहीं, परिणीति इस वीडियो में यह बता रही हैं कि उनसे कई लोग शादी के लिए बोलते रहते थे. अब एक्ट्रेस उन सभी लोगों के जवाब दे दिया है.

वायरल हो रहे वीडियो में परिणीति ने कहा, बीते कुछ समय से कई लोग मुझसे कर रहे थे तूब कब शादी करेगी, मैं यह सुन-सुनकर थक गई थी'. फिर परिणीति ने राघव की ओर इशारा कर कहा, 'हुण ठीक है'. इसके बाद सगाई में मौजूद सभी मेहमान चिल करते दिखते हैं. फिर 'चोपड़ा बनाम चड्ढा' पर चियर अप होता है और राघव होने वाली पत्नी परिणीति से कहते हैं कि देखों चड्ढा कहने पर ज्यादा शोर सुनाई दे रहा है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. वहीं, परिणीति ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की इंस्टा स्टोरी वॉल से एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें यह तीनों नजर आ रहे हैं. इस सेल्फी के कैप्शन में लिखा है, सेल्फी टाइम विद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा, खुशी का दिन, सभी को प्यार'. बता दें, परिणीति की सगाई का यह खूबसूरत सूट मनीष ने ही डिजाइन किया था.

ये भी पढे़ं : Celebs Childhood Pics : सिर पर दुपट्टा लिए इस गुड़िया को पहचाना क्या आपने? जल्द बनने वाली हैं राजनेता की दुल्हनिया

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड परिणीति चोपड़ा ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा चुकी आम आदमी पार्टी के खास नेता और पंंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से हाल ही में सगाई रचाई है. परिणीति और राघव की सगाई राजनीति और सिनेमा जगत में खूब चर्चित रही. इस सगाई में कपल के खास रिश्तेदारों के साथ-साथ सिनेमा और राजनीति से कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. अब इस सगाई से कपल का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा और राघव एक साथ खड़े हैं. वहीं, परिणीति इस वीडियो में यह बता रही हैं कि उनसे कई लोग शादी के लिए बोलते रहते थे. अब एक्ट्रेस उन सभी लोगों के जवाब दे दिया है.

वायरल हो रहे वीडियो में परिणीति ने कहा, बीते कुछ समय से कई लोग मुझसे कर रहे थे तूब कब शादी करेगी, मैं यह सुन-सुनकर थक गई थी'. फिर परिणीति ने राघव की ओर इशारा कर कहा, 'हुण ठीक है'. इसके बाद सगाई में मौजूद सभी मेहमान चिल करते दिखते हैं. फिर 'चोपड़ा बनाम चड्ढा' पर चियर अप होता है और राघव होने वाली पत्नी परिणीति से कहते हैं कि देखों चड्ढा कहने पर ज्यादा शोर सुनाई दे रहा है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. वहीं, परिणीति ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की इंस्टा स्टोरी वॉल से एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें यह तीनों नजर आ रहे हैं. इस सेल्फी के कैप्शन में लिखा है, सेल्फी टाइम विद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा, खुशी का दिन, सभी को प्यार'. बता दें, परिणीति की सगाई का यह खूबसूरत सूट मनीष ने ही डिजाइन किया था.

ये भी पढे़ं : Celebs Childhood Pics : सिर पर दुपट्टा लिए इस गुड़िया को पहचाना क्या आपने? जल्द बनने वाली हैं राजनेता की दुल्हनिया

Last Updated : May 16, 2023, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.