कोच्चि: आईटी अधिकारियों ने कई मलयालम फिल्मी हस्तियों के यहां छापेमारी की है. इस लिस्ट में अभिनेता-निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) का नाम भी शामिल है. केरल और तमिलनाडु के आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार सुबह मलयालम फिल्म हस्तियों के आवास और कार्यालयों पर छापेमारी करने पहुंचे, जहां आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी एर्नाकुलम जिले में की गई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि इस छापेमारी के लिए अधिकारियों ने (Prithviraj Sukumaran IT raid) स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली है. रिपोर्ट के अनुसार, आईटी अधिकारियों ने छापेमारी अभिनेता-निर्माता पृथ्वीराज, प्रमुख निर्माता एंटनी पेरुमबवूर, एंटो जोसेफ और लिस्टिन स्टीफन के परिसरों में की है. वहीं, सुबह करीब 7.45 बजे शुरू हुई छापेमारी देर शाम तक जारी रही.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गौरतलब है कि इससे पहले आयकर विभाग ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा' के निर्माताओं के ठिकानों पर छापेमारी की थी. अधिकारियों ने फिल्म प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स के परिसरों पर तलाशी ली. आईटी अधिकारियों की टीम सोमवार सुबह से ही हैदराबाद में फर्म के शीर्ष अधिकारियों के घरों और दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने नवीन अर्नेनी और येलमंचिली रविशंकर की आवास समेत कुल 15 जगहों पर छापेमारी की थी.
यह भी पढ़ें: Pathaan Controversy: पठान के 'बेशर्म रंग' विवाद को लेकर भड़के राहुल ढोलकिया, बोले- कट्टरपंथियों...