ETV Bharat / entertainment

Ravi Kishan: भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी जॉइन करेंगी आर्मी, अग्निपथ योजना के तहत होंगी शामिल - रवि किशन की बेटी इशिता जॉइन करेगी आर्मी

फेमस भोजपुरी एक्टर और पॉलिटिशियन रवि किशन की बेटी इशिता आर्मी में भर्ती होने जा रही है. इशिता अग्निपथ योजना के तहत अपने इस सपने को पूरा करने जा रही हैं. अपनी बेटी के इस अचीवमेंट को लेकर एक्टर काफी खुश हैं.

Ravi Kishan Daughter will join army
एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन की बेटी इशिता जॉइन करेंगी आर्मी
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 5:02 PM IST

मुंबई: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन इस समय सातवें आसमान पर हैं, एक्टर के लिए ये बेहद खुशी का दिन है. दरअसल रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने अपना सपना पूरा कर लिया है और वह सेना में शामिल होने जा रही हैं. ये खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की 21 वर्षीय बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस में शामिल होंगी. कुछ दिन पहले उनके सेना में शामिल होने की खबरें आई थीं. पिछले साल रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- मेरी बेटी इशिता शुक्ला ने आज सुबह कहा, 'पापा मैं भी अग्निपथ योजना की तहत सेना में शामिल होना चाहती हूं. मैंने कहा- जरूर बेटा'.

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले साल घोषणा की थी कि अग्निपथ योजना के तहत जवानों की नियुक्ति 4 साल के लिए की जाएगी. इसके बाद 75 फीसदी जवानों को उनकी रुचि के मुताबिक उच्च शिक्षा या किसी भी राज्य की पुलिस सेवा या अर्धसैनिक बलों की बहाली में प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि बाकी जवानों को स्थायी पदों पर नियुक्त किया जाएगा. बता दें एक्टर की बेटी इशिता शुक्ला एनसीसी कैडेट हैं. उन्होंने 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लिया था. इशिता के पिता रवि किशन ने ट्वीट के जरिए अपनी बेटी को सम्मानित किए जाने की जानकारी साझा की.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन इस समय सातवें आसमान पर हैं, एक्टर के लिए ये बेहद खुशी का दिन है. दरअसल रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने अपना सपना पूरा कर लिया है और वह सेना में शामिल होने जा रही हैं. ये खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की 21 वर्षीय बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस में शामिल होंगी. कुछ दिन पहले उनके सेना में शामिल होने की खबरें आई थीं. पिछले साल रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- मेरी बेटी इशिता शुक्ला ने आज सुबह कहा, 'पापा मैं भी अग्निपथ योजना की तहत सेना में शामिल होना चाहती हूं. मैंने कहा- जरूर बेटा'.

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले साल घोषणा की थी कि अग्निपथ योजना के तहत जवानों की नियुक्ति 4 साल के लिए की जाएगी. इसके बाद 75 फीसदी जवानों को उनकी रुचि के मुताबिक उच्च शिक्षा या किसी भी राज्य की पुलिस सेवा या अर्धसैनिक बलों की बहाली में प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि बाकी जवानों को स्थायी पदों पर नियुक्त किया जाएगा. बता दें एक्टर की बेटी इशिता शुक्ला एनसीसी कैडेट हैं. उन्होंने 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लिया था. इशिता के पिता रवि किशन ने ट्वीट के जरिए अपनी बेटी को सम्मानित किए जाने की जानकारी साझा की.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 27, 2023, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.