ETV Bharat / entertainment

45 दिनों तक रहे कमरे में बंद, पिता इरफान खान की मौत पर ऐसे टूटे थे बाबिल खान - इरफान खान और बाबिल खान

Irrfan Khan Birth Anniversary: पिता इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटे बाबिल खान ने ऐसा किस्सा शेयर किया है, जिसे जानने के बाद पत्थर दिल इंसान भी टूट जाएगा.

babil khan
बाबिल खान
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 11:20 AM IST

हैदराबाद: Irrfan Khan Birth Anniversary: एक्टिंग तो सभी करते हैं, लेकिन जो अपनी एक्टिंग से दर्शकों को यह फील करा दे कि उनकी आंखों के सामने पर्दे पर चल रही कहानी... महज एक कहानी नहीं.. बल्कि उसकी जिंदगी में हो रही असल घटना है..... कुछ ऐसा ही अपने अभिनय से कमाल करते थे इरफान खान. वह एक्टिंग को घोलकर पी जाने वाले एक्टर्स में से एक थे, पर अफसोस अब हमारे नसीब में अब उनकी और फिल्में देखना नहीं है. 29 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह चुके एक्टिंग के 'टर्मिनेटर' इरफान खान की 7 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. ऐसे में उनके फैंस और सेलेब्स उन्हें याद कर रहे हैं. इस दिन इरफान के बेटे बाबिल ने भी एक ऐसा किस्सा शेयर किया है, जो रोंगटे खड़ा कर देने वाला है.

45 दिन तक किया बस ये काम

एक्टर बाबिल ने पिता इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर उस काले दिन को याद किया है, जब उनके सिर से उनके पिता इरफान खान का साया चला गया था. बाबिल ने बताया कि पिता के निधन पर वह खुद को 45 दिन तक यह कहकर दिलासा देते रहे कि उनके पिता शूटिंग पर गए हैं. बाबिल ने 45 दिनों तक खुद को एक कमरे में बंद रखा था.

babil khan
पिता इरफान खान संग बाबिल खान

पिता को याद कर बाबिल ने याद किये वो काले दिन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबिल उन 45 दिनों को याद करते हुए कहा, 'पिता का निधन हो गया...इस बात पर यकीन करने में मुझे समय लगा, जब एक हफ्ता बीत गया तो मुझे महसूस हुआ कि मैंने अपनी दुनिया को खो दिया, मैं धीरे-धीरे बुरी कंडीशन में जाने लगा, मैंने खुद को 45 दिनों तक कमरे में बंद रखा'. जब बाबिल से पूछा गया कि वह पापा की कमी से कैसे उबर रहे थे तो इस पर बाबिल ने कहा, 'मैं खुद को यहीं समझा रहा था कि पापा लंबे शूट के लिए बाहर गये हैं और शूटिंग खत्म कर वापस आ जाएंगे, लेकिन धीरे-धीरे एहसास होने लगा कि मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड खो दिया है, मैं टूटने लगा था, मुझे पापा की एक-एक बात पॉजिटिव एनर्जी देती थी'.

बाबिल खान के बारे में जानें

इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान बीते साल (2022) में फिल्म 'काला' (Qala) से अपने अभिनय की शुरुआत कर चुके हैं. यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसमें बाबिल ने एक होनहार सिंगर का किरदार किया था. बाबिल की इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था.

बाबिल का अगला प्रोजेक्ट वेब-सीरीज 'द रेलवे मैन' है. यह सीरीज मध्य प्रदेश की राजधानी 'भोपाल गैस कांड' पर बेस्ड है. इस सीरीज को शिव रवैल तैयार कर रहे हैं. इस सीरीज में शानदार एक्टर आर. माधवन, केके मेनन और दिव्येंदू शर्मा एक्टिंग में बाबिल का हाथ बटाएंगे.

ये भी पढे़ं : Irrfan Khan's Birth Anniversary: एक्टर नहीं तो क्या बनना चाहते थे एक्टिंग के 'टर्मिनेटर' इरफान खान

हैदराबाद: Irrfan Khan Birth Anniversary: एक्टिंग तो सभी करते हैं, लेकिन जो अपनी एक्टिंग से दर्शकों को यह फील करा दे कि उनकी आंखों के सामने पर्दे पर चल रही कहानी... महज एक कहानी नहीं.. बल्कि उसकी जिंदगी में हो रही असल घटना है..... कुछ ऐसा ही अपने अभिनय से कमाल करते थे इरफान खान. वह एक्टिंग को घोलकर पी जाने वाले एक्टर्स में से एक थे, पर अफसोस अब हमारे नसीब में अब उनकी और फिल्में देखना नहीं है. 29 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह चुके एक्टिंग के 'टर्मिनेटर' इरफान खान की 7 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. ऐसे में उनके फैंस और सेलेब्स उन्हें याद कर रहे हैं. इस दिन इरफान के बेटे बाबिल ने भी एक ऐसा किस्सा शेयर किया है, जो रोंगटे खड़ा कर देने वाला है.

45 दिन तक किया बस ये काम

एक्टर बाबिल ने पिता इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर उस काले दिन को याद किया है, जब उनके सिर से उनके पिता इरफान खान का साया चला गया था. बाबिल ने बताया कि पिता के निधन पर वह खुद को 45 दिन तक यह कहकर दिलासा देते रहे कि उनके पिता शूटिंग पर गए हैं. बाबिल ने 45 दिनों तक खुद को एक कमरे में बंद रखा था.

babil khan
पिता इरफान खान संग बाबिल खान

पिता को याद कर बाबिल ने याद किये वो काले दिन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबिल उन 45 दिनों को याद करते हुए कहा, 'पिता का निधन हो गया...इस बात पर यकीन करने में मुझे समय लगा, जब एक हफ्ता बीत गया तो मुझे महसूस हुआ कि मैंने अपनी दुनिया को खो दिया, मैं धीरे-धीरे बुरी कंडीशन में जाने लगा, मैंने खुद को 45 दिनों तक कमरे में बंद रखा'. जब बाबिल से पूछा गया कि वह पापा की कमी से कैसे उबर रहे थे तो इस पर बाबिल ने कहा, 'मैं खुद को यहीं समझा रहा था कि पापा लंबे शूट के लिए बाहर गये हैं और शूटिंग खत्म कर वापस आ जाएंगे, लेकिन धीरे-धीरे एहसास होने लगा कि मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड खो दिया है, मैं टूटने लगा था, मुझे पापा की एक-एक बात पॉजिटिव एनर्जी देती थी'.

बाबिल खान के बारे में जानें

इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान बीते साल (2022) में फिल्म 'काला' (Qala) से अपने अभिनय की शुरुआत कर चुके हैं. यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसमें बाबिल ने एक होनहार सिंगर का किरदार किया था. बाबिल की इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा था.

बाबिल का अगला प्रोजेक्ट वेब-सीरीज 'द रेलवे मैन' है. यह सीरीज मध्य प्रदेश की राजधानी 'भोपाल गैस कांड' पर बेस्ड है. इस सीरीज को शिव रवैल तैयार कर रहे हैं. इस सीरीज में शानदार एक्टर आर. माधवन, केके मेनन और दिव्येंदू शर्मा एक्टिंग में बाबिल का हाथ बटाएंगे.

ये भी पढे़ं : Irrfan Khan's Birth Anniversary: एक्टर नहीं तो क्या बनना चाहते थे एक्टिंग के 'टर्मिनेटर' इरफान खान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.