मुंबई: दुनिया में जितनी जरूरत डॉक्टर्स की पड़ती है, उतनी ही जरूरत नर्सेज की भी पड़ती है. वास्तव में यह मरीजों के लिए वरदान बनकर आती हैं तो अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर उन्हें तमाम लोग धन्यवाद दे रहे हैं. इसी क्रम में फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और वर्सेटाइल एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी दो नर्सेज के लिए सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट लिखा है और उन्हें धन्यवाद दिया है. धक-धक गर्ल ने अपनी दिवंगत मां की देखभाल करने वाली दो नर्स के लिए नोट लिखा है.
-
Happy Nurse Day, sisters Elsie and Rekha. Thank you so much for offering your services with kindness and compassion and taking such good care of my mother, who you treated like your own family. We are so grateful for your support. pic.twitter.com/s0FPVBUHVG
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) May 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy Nurse Day, sisters Elsie and Rekha. Thank you so much for offering your services with kindness and compassion and taking such good care of my mother, who you treated like your own family. We are so grateful for your support. pic.twitter.com/s0FPVBUHVG
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) May 12, 2023Happy Nurse Day, sisters Elsie and Rekha. Thank you so much for offering your services with kindness and compassion and taking such good care of my mother, who you treated like your own family. We are so grateful for your support. pic.twitter.com/s0FPVBUHVG
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) May 12, 2023
बता दें कि माधुरी दीक्षित ने पर अपनी दिवंगत मां स्नेहलता दीक्षित की देखभाल करने वाली नर्सों की तस्वीरें शेयर कर लिखा 'बहन एल्सी और रेखा को हैप्पी नर्स डे, दया और करुणा के साथ अपनी सेवाएं देने और मेरी मां की इतनी अच्छी देखभाल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने उन्हें अपने परिवार की तरह माना और सेवा दी. हम आपके समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं. माधुरी ने पोस्ट के साथ दो इमेज शेयर की है. पहली तस्वीर में उनकी मां और नर्स ने रेड रोज का गुलदस्ता पकड़ रखा है. वहीं, दूसरी फोटो में एक और नर्स और माधुरी की मां सेल्फी ले रही हैं.
माधुरी के पति डॉ श्रीराम नेने ने सास के लिए 11 मार्च को लिखा, 'हमारी प्यारी आई (मां), स्नेहलता, आज सुबह अपने प्रियजनों से घिरी हुई शांति से गुजर गईं.' इसके साथ ही माधुरी ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि 'आज सुबह उठी तो आई के कमरे को खाली पाया, यह अवास्तविक लगता है.' आई ने हमें गले लगाना और जीवन का जश्न मनाना सिखाया, उन्होंने ढेर सारे लोगों को बहुत कुछ दिया है. हम उन्हें बहुत याद करेंगे लेकिन वह हमारी यादों में जीवित रहेंगी. उनकी बुद्धि, सकारात्मकता और हमारी लाइफ के लिए बेहद जरुरी रही. हम अपनी यादों के माध्यम से अपनी लाइफ में उन्हें हमेशा जिंदा रखेंगे. ओम शांति ओम. माधुरी दीक्षित और डॉ श्रीराम नेने ने 1999 में शादी की थी. दोनों को दो बेटे हैं, जिनका नाम आरिन और रयान है.