मुंबई: म्यूजिक अवॉर्ड सेरेमनी 'ग्रैमी अवार्ड्स' में भारतीय संगीतकार रिकी केज ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. बैंगलुरू के रहने वाले रिकी केज ने तीसरी बार ग्रैमी अवार्ड जीता है. रिकी को यह अवॉर्ड एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए दिया गया है. संगीतकार ने ब्रिटिश रॉक बैंड 'द पुलिस' के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ अपना यह अवॉर्ड शेयर किया है. रिकी का 'डिवाइन टाइड्स' एल्बम बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम की कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ था. अवॉर्ड जीतने के बाद रिकी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वह तीसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते हैं.
65वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में रिकी केज और ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड ने बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम की कैटेगरी में ग्रामोफोन ट्रॉफी हासिल की है. रिकी के एल्बम 'डिवाइन टाइड्स ' में ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड ने सहयोग किया था. बता दें कि संगीतकार ने इसी एल्बम के लिए 'बेस्ट न्यू ऐज एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. रिकी ने पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड 2015 में जीता था. उन्हें 'विंड्स ऑफ समसारा' एल्बम के लिए दिया गया था. इस अवॉर्ड के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केज से मुलाकात की थी.
-
Just won my 3rd Grammy Award. Extremely grateful, am speechless! I dedicate this Award to India.@copelandmusic
— Ricky Kej (@rickykej) February 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Herbert Waltl Eric Schilling Vanil Veigas Lonnie Park pic.twitter.com/GG7sZ4yfQa
">Just won my 3rd Grammy Award. Extremely grateful, am speechless! I dedicate this Award to India.@copelandmusic
— Ricky Kej (@rickykej) February 6, 2023
Herbert Waltl Eric Schilling Vanil Veigas Lonnie Park pic.twitter.com/GG7sZ4yfQaJust won my 3rd Grammy Award. Extremely grateful, am speechless! I dedicate this Award to India.@copelandmusic
— Ricky Kej (@rickykej) February 6, 2023
Herbert Waltl Eric Schilling Vanil Veigas Lonnie Park pic.twitter.com/GG7sZ4yfQa
भारतीय संगीतकार रिकी केज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इवेंट की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'अभी-अभी मैंने तीसरा ग्रैमी पुरस्कार जीता है. अत्यंत आभारी हूं, अवाक हूं. मैं यह पुरस्कार भारत को समर्पित करता हूं.' रिकी का इस एल्बम में 9 गाने और 8 संगीत वीडियो शामिल हैं जिन्हें भारतीय हिमालय की उत्कृष्ट सुंदरता से लेकर स्पेन के बर्फीले जंगलों तक दुनिया भर में फिल्माया गया था.
नामांकन के समय रिकी केज ने कहा था, 'हमारे एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी अवार्ड के लिए दूसरी बार नामांकित होना एक पूर्ण सम्मान है. हालांकि मेरा म्यूजिक क्रॉस-कल्चर है, लेकिन इसका जुड़ाव हमेशा भारत से रहा है. मुझे बेहद गर्व है कि 'द रिकॉर्डिंग एकेडमी' ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए भारतीय संगीत को पहचाना और चुना. यह नॉमिनेशन मुझे और आगे बढ़ने के लिए हिम्मत देता है और पॉजिटिव सोशल इम्पैक्ट को इंस्पायर करने वाले म्यूजिक को जारी रखने के लिए मेरे विश्वास को मजबूत करता है.'
कौन है रिकी केज ?
रिकी केज एक भारतीय संगीतकार और पर्यावरणविद हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय सहित 30 से अधिक देशों में परफॉर्म किया है. दिसंबर 2022 में केज को यूएनएचसीआर 'गुडविल एम्बेसडर' के रूप में घोषित किया गया था. बता दें कि रिकी केज का जन्म 5 अगस्त 1981 को हुआ था. केज 8 साल की उम्र में बैंगलोर चले गए थे और वहीं रह गए.
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिशप कॉटन ब्वॉयज स्कूल बैंगलोर में पूरी की और बाद में बैंगलोर के ऑक्सफोर्ड डेंटल कॉलेज से डेंटिस्ट्री की पढ़ाई की. उन्होंने डेंटिस्ट्री के बजाय संगीत में अपना करियर चुना. एक इंटरव्यू में केज की मां पम्मी का कहना है कि संगीत में करियर बनाने का रिकी का निर्णय हमारे के लिए स्वीकार करना आसान नहीं था. बता दें कि रिकी केज ने संगीत की दुनिया में ZMR, ग्रैमी जैसे कई अवार्ड्स जीते हैं.