मुंबई: कार्तिक आर्यन, जिन्हें हाल ही में 'सत्यप्रेम की कथा' में कियारा आडवाणी के साथ देखा गया था, ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में 'राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ इंडियन सिनेमा' का खिताब जीता. इस स्पेशल अवॉर्ड को पाने पर कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक लंबे नोट के साथ अपना आभार व्यक्त किया है.
कार्तिक आर्यन ने बीते शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का एक वीडियो के साथ एक थैंक्यू नोट शेयर किया है. उन्होंने सफेद दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'इंडियन सिनेमा के राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार. अपने घर, अपने देश से दूर इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करना. अपने घर, अपने देश से दूर इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करना. मेरा देश, निश्चित रूप से मुझे गर्व महसूस कराता है लेकिन यह बेहतर काम करने और भारतीय सिनेमा को और अधिक गौरव दिलाने की बहुत अधिक जिम्मेदारी भी लाता है. यह पुरस्कार दुनिया भर में फैले मेरे सभी फैंस और विशेर्स का है, जिन्होंने मुझे अनकंडिशिनल प्यार दिया है. देश की मेरी पहली यात्रा को स्पेशल बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को धन्यवाद. जल्दी वापस आयेंगे. धन्यवाद.'
कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर फैंस के काफी सारे कमेंट्स आए हैं. इस सम्मान के लिए फैंस उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी है. वहीं टीवी एक्टर गौतम गुलाटी ने कमेंट कर लिखा है, 'कितना अच्छा है, आप पर गर्व है भाई, भगवान आप पर और आपके परिवार पर आशीर्वाद बनाए रखे.'
कार्तिक आर्यन का वर्क फ्रंट
'सत्यप्रेम की कथा' एक्टर कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कार्तिक के पाइपलाइन में निर्देशक हंसल मेहता की आगामी फिल्म 'कैप्टन इंडिया' और अनुराग बसु की 'आशिकी 3' भी शामिल है.