ETV Bharat / entertainment

Rajinikanth on Oscars Win : 'नाटू-नाटू' के ऑस्कर जीतने पर बोले 'थलाइवा' रजनीकांत- 'मैं भारतीयों को सलाम करता हूं' - नाटू नाटू

Rajinikanth on Oscars Win : नाटू-नाटू के ऑस्कर जीतने पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का ने ट्वीट जारी कर RRR टीम की जमकर तारीफ की है. इस जीत से रजनीकांत बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

Rajinikanth on Oscars Win
ऑस्कर
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 2:13 PM IST

हैदराबाद : 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 में साउथ फिल्म 'आरआरआर' के हिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' के बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड अपने नाम करने से साउथ सिनेमा में खुशी की लहर है. आरआरआर की टीम को साउथ सितारे जमकर बधाई दे रहे हैं. इस खुशी के मौके पर साउथ सुपरस्टार और थलाइवा रजनीकांत ने भी आरआरआर की पूरी टीम को ऑस्कर जीतने पर बधाई दी है. इस बाबत सुपरस्टार रजनीकांत ने एक ट्वीट जारी किया है और टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. इसे गर्व की बात बताते हुए सलाम किया है.

  • My hearty congratulations to Shri. Keeravani, Shri. Rajamouli and Shri. Kartiki Gonsalves for getting the prestigious Oscar Award. I salute to the proud Indians.

    — Rajinikanth (@rajinikanth) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रजनीकांत ने देश के लिए ऑस्कर जीतने वाली दोनों टीम को बधाई देते हुए लिखा है, 'मेरी ओर से कीरावनी, एसएस राजमौली और कार्तिक गोन्साल्विस को इस प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर जीतने की दिल से बधाई, मैं गौरवान्वित भारतीयों को सलाम करता हू'.

'नाटू नाटू' गाने के गीतकार चंद्रबोस और संगीतकार एमएम कीरावनी को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है. हर क्षेत्र के लोग सभी टीम के सदस्यों को लगातार बधाई दे रहे हैं. दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने एक ट्वीट के जरिए जीत के लिए संगीतकार एमएम कीरवानी और एसएस राजामौली के साथ साथ कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को बधाई दी है.

इन दोनों फिल्मों ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में अपनी हनक दिखाते हुए सर्वश्रेष्ठ Documentary Short Film का पुरस्कार 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने जीता है और बेस्ट ओरिजिनल सांग का ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली की फ़िल्म आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' ने जीता है.

हैदराबाद : 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 में साउथ फिल्म 'आरआरआर' के हिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू' के बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड अपने नाम करने से साउथ सिनेमा में खुशी की लहर है. आरआरआर की टीम को साउथ सितारे जमकर बधाई दे रहे हैं. इस खुशी के मौके पर साउथ सुपरस्टार और थलाइवा रजनीकांत ने भी आरआरआर की पूरी टीम को ऑस्कर जीतने पर बधाई दी है. इस बाबत सुपरस्टार रजनीकांत ने एक ट्वीट जारी किया है और टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. इसे गर्व की बात बताते हुए सलाम किया है.

  • My hearty congratulations to Shri. Keeravani, Shri. Rajamouli and Shri. Kartiki Gonsalves for getting the prestigious Oscar Award. I salute to the proud Indians.

    — Rajinikanth (@rajinikanth) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रजनीकांत ने देश के लिए ऑस्कर जीतने वाली दोनों टीम को बधाई देते हुए लिखा है, 'मेरी ओर से कीरावनी, एसएस राजमौली और कार्तिक गोन्साल्विस को इस प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर जीतने की दिल से बधाई, मैं गौरवान्वित भारतीयों को सलाम करता हू'.

'नाटू नाटू' गाने के गीतकार चंद्रबोस और संगीतकार एमएम कीरावनी को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है. हर क्षेत्र के लोग सभी टीम के सदस्यों को लगातार बधाई दे रहे हैं. दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने एक ट्वीट के जरिए जीत के लिए संगीतकार एमएम कीरवानी और एसएस राजामौली के साथ साथ कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को बधाई दी है.

इन दोनों फिल्मों ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में अपनी हनक दिखाते हुए सर्वश्रेष्ठ Documentary Short Film का पुरस्कार 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने जीता है और बेस्ट ओरिजिनल सांग का ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली की फ़िल्म आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' ने जीता है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.