हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली सिर्फ और सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं. फिलहाल वह फिल्म आरआरआर से दुनियाभर में चर्चित हो रहे हैं. राजामौली ने फिल्म आरआरआर में इतनी जान झोंक दी है कि इसे बार-बार देखने का मन करेगा. यह फिल्म आपको अपनी दुनिया में ले जाती है और फिर बाहर निकलने नहीं देती है. यानि कुल मिलाकर यह फुल एंटरटेन करने वाली फिल्म है. राजामौली भी यही कहते हैं कि वह फिल्म सिर्फ और सिर्फ लोगों के लिए बनाते हैं. एक इंटरव्यू में राजामौली ने अपनी फिल्म डायरेक्शन के बारे में बताया है. उन्होंने उस खास बात का भी खुलासा किया है, जिसे वह अपनी फिल्म में जोड़ना नहीं भूलते हैं.
बॉलीवुड के लिए काम की है ये सलाह
इंटरव्यू में जब राजामौली से ऑस्कर के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'RRR लगातार अवार्ड जीत रही है, लेकिन जहां तक मैं समझता हूं, अभी हम शुरुआती स्टेज पर हैं, हमें साउथ कोरिया की फिल्मों को देखना चाहिए, उनके फिल्म बनाने के तरीके पर गौर करना चाहिए, हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा'. अगर बॉलीवुड वाले इस पर ध्यान दें तो वो अच्छे कंटेंट की फिल्मों पर जोर दे पाएगा.
राजमौली की हिट फिल्मों का फॉर्मूला?
इसी इंटरव्यू में राजामौली से डिडेक्टिव क्वेश्चन भी किए गए. इनमें से एक राजामौली से पूछा गया कि फिल्म आरआरआर किसी एजेंडे के तहत बनाई है? राजामौली ने कहा, 'नहीं इस फिल्म को बनाने के पीछे हमारा कोई एजेंडा नहीं था, मैं फिल्म बनाते वक्त ऑडियंस को ध्यान में रखता हूं, क्योंकि वह अपनी मेहनत की कमाई से मेरी फिल्म देखने आते हैं, मैं बस यही सोचता हूं कि वे थिएटर्स में आएं, फिल्म देखें, इन्जॉय करें, वापस जाएं और अपनी जिंदगी मस्ती से जीएं, मैं तो लार्जन दैन लाइफ, लार्जन दैन लाइफ सिचुएशन, लार्जर दैन लाइफ ड्रामा को प्रेफर करता हूं, यही कारण है कि मैं इस तरह की फिल्मों का निर्माण करता हूं'. वाकई में राजामौली की सभी फिल्में इसीलिए हिट हैं. आपने राजामौली की कौन-कौन सी हिट फिल्म देखी?
ये भी पढे़ं : RRR on The Theatre at Ace Hotel : अमेरिका के इस मशहूर थिएटर में चलेगी 'आरआरआर', झट से बिक गए सारे टिकट
ये भी पढे़ं : Naatu Naatu Live at Oscars 2023 : RRR का जलवा कायम, ऑस्कर में होगा 'नाटू-नाटू' का लाइव परफॉर्मेंस