मुंबई: टीवी एक्टर-होस्ट हुसैन कुवारेजवाला ने रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 2 से 6 तक होस्ट किया था. अब वे फिर से शो होस्ट के तौर पर ही वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा-'इतने सालों बाद अपनी घर वापसी से काफी खुश हूं'. इसके साथ ही उन्होंने शो के होस्ट रहे आदित्य नारायण से तुलना किए जाने पर भी खुलकर बात की. 7 अक्टूबर से सोनी टीवी पर इंडियन आइडल का प्रीमियर शुरु होने वाला है. इस बार इंडियन आइडल सीजन का स्लोगन है-'एक आवाज, लाखों एहसास'. यह शो हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे प्रसारित होगा.
ये होंगे शो के जज
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो के इस बार के जज श्रेया घोषाल, कुमार शानू और विशाल ददलानी हैं. शो में अपनी वापसी को लेकर हुसैन ने कहा- 'मैं वापस आकर बहुत खुश हूं, मुझे अपनी वापसी पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, अगर मुझे हर बार इसी तरह की प्रतिक्रिया मिलती है, तो मैं हर आठ साल में ब्रेक लेना पसंद करूंगा. यह काफी खुशी देता है'.
आदित्य नारायण से तुलना पर कही ये बात
उन्होंने आगे कहा,'इतने सारे सीजन के बाद भी, अगर आपको उसी शो की मेजबानी के लिए वापस बुलाया जाता है, तो मैं काफी प्रासंगिक महसूस करता हूं. मैंने अपने होस्टिंग करियर की शुरुआत 15 साल पहले इंडियन आइडल से की थी. इतने वर्षों के बाद, लोग मुझे याद करते हैं और मुझे वापस बुला रहे हैं इसे लेकर मैं काफी गर्व महसूस करता हूं'. इसके साथ ही आदित्य नारायण से तुलना किए जाने पर उन्होंने कहा,'काश मैं उनके जैसा गा पाता लेकिन मैं उनके जैसा गा नहीं सकता, अगर लोग उनसे मेरी तुलना करते हैं तो मैं उन्हें रोक नहीं सकता'.