मुंबई : बॉलीवुड की 'दबंग लेडी' सोनाक्षी सिन्हा अपनी पहली वेब-सीरीज 'दहाड़' को लेकर चर्चा में हैं. इस सीरीज में एक्ट्रेस को एक पुलिसवाली के किरदार में देखा जाएगा. इस सीरीज का धांसू ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. यह सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज बताई जा रही है. सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा 27 लड़कियों की मर्डर मिस्ट्री के बीच उलझी नजर आएंगी. कल यानि 12 मई को सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. ऐसे में बीती रात इस सीरीज की स्क्रीनिंग हुई. यहां सोनाक्षी सिन्हा की को-स्टार और दोस्त हुमा कुरैशी ने भी दस्तक दी थी, लेकिन हुमा कुरैशी के हॉट लुक ने यहां पूरी महफिल ही अपने नाम कर ली.
ब्रालेस ड्रेस में पहुंची थीं हुमा कुरैशी
बीती रात सोनाक्षी ने फिल्म 'डबल एक्सएल' की अपनी को-स्टार हुमा कुरैशी को भी अपनी डेब्यू सीरीज की स्क्रीनिंग पर इनवाइट किया था. सोनाक्षी ग्रे रंग की ड्रेस में नजर आई तो वहीं, हुमा कुरैशी की बोल्डनेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. हुमा यहां ब्रालेस ड्रेस पहनकर पहुंची थी. वह इस ड्रेस में हॉट एंड बोल्ड दोनों ही लग रही थीं. हुमा और सोनाक्षी ने जमकर पोज दिए और एक-दूजे पर खूब प्यार भी लुटाया. सोनाक्षी और हुमा का लुक देखते ही बन रहा था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दहाड़ के बारे में जानें
सोनाक्षी सिन्हा, सोहम शाह, गुलशन देवैया, संघमित्रा और योगी सिंघा स्टारर सीरीज दहाड़ को आनंद सुबाया ने डायरेक्ट किया है. आनंद को फिल्म रॉक ऑन, दिल चाहता है, लक्ष्य और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्मों में पर्दे के पीछे काम करने लिए जाना जाता है. दहाड़ 12 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : Sonakshi Sinha : 'दहाड़' में पुलिसवाली बनकर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा- 'पापा मैंने आपका सपना पूरा किया'