मुंबई: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स की बात करें तो ऋतिक रोशन लिस्ट में टॉप पर आते हैं. 'कोई मिल गया' एक्टर फिलहाल तो अपनी सुपर एक्शन अपकमिंग फिल्म 'विकम वेधा' की रिलीज को लेकर तैयार हैं. एक्टर फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक स्मार्ट तस्वीर शेयर की है. उनके हैंडसम लुक पर तमाम फैंस समेत गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी कमेंट किया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउं पर शेयर तस्वीर में ऋतिक का लुक बेहद हैंडसम लग रहा है, जहां वह वाइट शर्ट में कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा 'मैं दिमाग की धूप की स्थिति में था, लेकिन अविनाश गोवरिकर ने मुझे ग्रे रंग में शूट करने का फैसला किया'. इस तस्वीर पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने कमेंट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. सबा ने फोटो पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'आप बहुत क्यूट हो, ओके बाय'. वहीं, फैंस ने उनके कमेंट बॉक्स को फायर इमोजी से भर दिया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आगे बता दें कि 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में उनके और सैफ अली खान के लुक को देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. यह साउथ की साल 2017 में इसी नाम से बनी सुपरहिट फिल्म की रीमेक है. साउथ फिल्म में आर माधवन के साथ विजय सेतुपति थे, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'कृष' एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म 'वॉर' में नजर आए थे. अब वह सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म 'फाइटर' में जल्द दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- इजहार में 12 साल, फिर हुई शादी, भाभी की कजिन को देख दिल हार बैठे थे राजू श्रीवास्तव