हैदराबाद : ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कोई... मिल गया' (2003) को कोई कैसे भूल सकता है. फिल्म 'कहो ना प्यार है' के बाद ऋतिक के करियर की यह दूसरी फिल्म थी, जिसने वर्ल्डवाइड सिनेमा में धमाका मचा दिया था. इस फिल्म को ऋतिक के डायरेक्टर पिता राकेश रोशन ने बनाया था. आज भी फिल्म 'कोई... मिल गया' के डायलॉग और उसके एक-एक सीन को लोग भूले नहीं हैं. इस फिल्म को 23 साल होने जा रहे हैं और ऐसे में फैंस के लिए ऋतिक रोशन ने अपनी इस शानदार फिल्म को एक बार फिर फैंस के बीच छोड़ा है. जी हां, कोई मिल गया 4 अगस्त को देशभर में दोबारा रिलीज हो गई है. इससे पहले ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी खुशी जाहिर की है और बताया कि वह अपनी इस फिल्म को लेकर क्या सोचते हैं.
क्या बोले ऋतिक रोशन ?
मैं इस फिल्म के लिए बहुत क्रेजी हूं, जिसमें मैंने बहुत कुछ दिया, यह फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने रही है, वाह, यह मुझे बिल्कुल सपने जैसा लगता है, मुझे यह भी नहीं पता था कि ऐसा भी होगा, लेकिन, अब जब ऐसा हो रहा है तो ऐसा लग रहा है जैसे मेरी कोई नई फिल्म रिलीज हो रही हो, यह बहुत मजेदार होने वाला है, मैं इस फिल्म में और भी अच्छा कर सकता था, लेकिन मैंने अपनी पूरी कोशिश की, यह फिल्म 4 अगस्त को देशभर के 30 शहरों के पीवीआर में रिलीज होने जा रही है, आप जाइए और इसका लुत्फ उठाइए.
बता दें, फिल्म कोई मिल गया 8 अगस्त 2003 में रिलीज हुई थी और फिल्म के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर राकेश रोशन ने फिल्म को दोबारा रिलीज करने का मन मनाया. साथ ही कहा कि वह आज भी अपनी इस फिल्म के मीम्स देखते हैं तो अच्छा लगता है, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने फैसला लिया.