हैदराबाद: भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'विक्रम-वेधा' एक रिकॉर्ड बनाने जा रही है. 'विक्रम-वेधा' इंडियन सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बनने जा रही है, जो दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी. इस फिल्म को रिलीज होने में अभी 15 दिन बचे हैं. फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी. ऋतिक रोशन के ग्लोबली फैंस के लिए यह खबर किसी गुडन्यूज से कम नहीं हैं. 'विक्रम-वेधा' से एक उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि यह बॉलीवुड की डूबती नैया को पार लगाएगी.
-
HRITHIK - SAIF: 'VIKRAM VEDHA' TO HAVE EXTENSIVE RELEASE OVERSEAS... #VikramVedha will release in a record 100+ countries globally... Stars #HrithikRoshan [as #Vedha] and #SaifAliKhan [as #Vikram]... 30 Sept 2022 release. pic.twitter.com/mtLy76np6J
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">HRITHIK - SAIF: 'VIKRAM VEDHA' TO HAVE EXTENSIVE RELEASE OVERSEAS... #VikramVedha will release in a record 100+ countries globally... Stars #HrithikRoshan [as #Vedha] and #SaifAliKhan [as #Vikram]... 30 Sept 2022 release. pic.twitter.com/mtLy76np6J
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2022HRITHIK - SAIF: 'VIKRAM VEDHA' TO HAVE EXTENSIVE RELEASE OVERSEAS... #VikramVedha will release in a record 100+ countries globally... Stars #HrithikRoshan [as #Vedha] and #SaifAliKhan [as #Vikram]... 30 Sept 2022 release. pic.twitter.com/mtLy76np6J
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2022
22 यूरोपीय और 27 अफ्रीकन कंट्री में रिलीज
तरण आदर्श और अन्य फिल्म एनालिस्ट के मुताबिक, 'विक्रम-वेधा' दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों के सिनेमाघरों में चलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी अमेरिका, ब्रिटेन, मिडिल ईस्ट देश, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ-साथ 'विक्रम वेधा' यूरोप के 22 और अफ्रीका के 27 देशों में भी रिलीज होने जा रही है.
नॉन-ट्रेडिशनल देशों में भी रिलीज होगी फिल्म
इसके अलावा फिल्म नॉन-ट्रेडिशनल कंट्री जैसे रूस, जापान, इजराइल और लेटिन अमेरिकी देश (पनामा और पेरू) में भी रिलीज होने जा रही है. ऐसे में 'विक्रम-वेधा' भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी जो 100 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी.
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें, 'विक्रम-वेधा' तमिल फिल्म 'विक्रम-वेधा' (2017) की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म को भी पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है. तमिल वर्जन में एक्टर आर. माधवन और बेहतरीन एक्टर विजय सेतुपति लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह अच्छाई और बुराई में क्या सही है और क्या गलत इसमें फर्क करना सिखाती है.
दर्शक यह देखकर निर्णय करने में कन्फ्यूज हो जाएंगे कि आम जनता में से एक शख्स जो बुरे लोगों के बीच रहकर बुराई को इस तरीके से खत्म करता है कि पुलिस भी उसको अंदर से समझ नहीं पाती है. फिल्म में अंत तक आम आदमी के भेष में यह शख्स पुलिस को चकमा देकर अपने टारगेट को अंजाम देता रहता है.
लेकिन, आखिर में पुलिस इस शख्स को क्या इनाम देती है यह फिल्म में देखने के बाद ही आपको पता चलेगा.
ये भी पढे़ं : रश्मिका मंदाना के 'पार्टनर' बने कार्तिक आर्यन, सामने आई जोड़ी की So Close फोटो