ETV Bharat / entertainment

Hrithik Roshan and Saba Azad Liplock: ऋतिक रोशन का 14 साल छोटी गर्लफ्रेंड सबा संग कार से लिप-लॉक का वीडियो वायरल, फैंस शॉक्ड

Hrithik Roshan and Saba Azad Liplock : सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने सनसनी मचा दी है. कपल का कार से लिप-लॉक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Hrthik Roshan and Saba Azad Liplock
ऋतिक रोशन
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 12:48 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन अपने काम से कम और अपनी नई रिलेशनशिप से ज्यादा सुर्खियों में हैं. ऋतिक के फैंस जानते हैं कि ऋतिक सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. सबा उम्र में ऋतिक से 14 साल छोटी हैं. वहीं, ऋतिक इस वक्त 49 साल के हैं, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी के आगे 25 साल के नौजवान भी नहीं टिकते हैं. ऋतिक और सबा आए दिन कपल गोल सेट करते दिखते हैं. आउटिंग पर कपल हमेशा साथ में दिखता है. कभी ऋतिक तो कभी सबा एक-दूजे के पोस्ट पर कमेंट्स करने से पीछे नहीं रहते हैं. कपल हर तरह से अपने प्यार का इजहार कर सबूत अपने फैंस को देता रहता है. अब कपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद कपल के फैंस की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

कार में कपल का लिप-लॉक

दरअसल, ऋतिक और सबा का मुंबई एयरपोर्ट से लिप-लॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऋतिक और सबा इस वीडियो में एक-दूजे को कार में किस करते दिख रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बिग ब्रेकिंग बन गया है. यह पहली बार है, जब कपल को पब्लिकली किस करते देखा गया है. अमूमन कपल इस बात का पूरा ख्याल रखता है.

बता दें, बीते साल ऋतिक और सबा मुंबई में एक रेस्टोरेंट में डिनर करते स्पॉट हुए थे, इसके बाद से ऋतिक-सबा के चर्चा होने लगे. कपल चोरी-चोरी एक-दूजे से मिल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे कपल ने अपनी रिलेशनशिप को जगजाहिर कर दिया. बता दें, करण जौहर के 50वें बर्थडे पर जब ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा को लेकर पहुंचे थे, सब हक्का-बक्का रह गए थे.

ऋतिक के फैंस हुए शॉक्ड

ऋतिक-सबा के वायरल लिप-लॉक वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहा है. ऋतिक की एक फैन ने लिखा है, 'यह क्या वाहियात हरकत है, क्या ये सच है, ऋतिक तुम बहुत खूबसूरत लड़की डिजर्व करते हो'.

एक यूजर ने लिखा है, थोड़ा सब्र करो ऋतिक भाई'. कई यूजर्स पैपराजी पर कपल की प्राइवेसी हनन करने का आरोप लगा रहे हैं. कई फैंस इस बात पर शॉक्ड हैं कि आखिर ऋतिक ने सबा क्यों चुना.

वहीं से, ऋतिक और सबा के प्यार पर पब्लिकली मुहर लग गई थी. इसके बाद ऋतिक गर्लफ्रेंड सबा को किसी भी बॉलीवुड सेलेब्स पार्टी में ले जाना नहीं भूलते हैं. अब फैंस को इस बात का इंतजार है कि कपल शादी कब करने जा रहा है.

ये भी पढे़ं : हाथों में हाथ डाल करण जौहर की पार्टी में पहुंचे ऋतिक रोशन-सबा आजाद, वीडियो वायरल

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन अपने काम से कम और अपनी नई रिलेशनशिप से ज्यादा सुर्खियों में हैं. ऋतिक के फैंस जानते हैं कि ऋतिक सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. सबा उम्र में ऋतिक से 14 साल छोटी हैं. वहीं, ऋतिक इस वक्त 49 साल के हैं, लेकिन उनकी पर्सनैलिटी के आगे 25 साल के नौजवान भी नहीं टिकते हैं. ऋतिक और सबा आए दिन कपल गोल सेट करते दिखते हैं. आउटिंग पर कपल हमेशा साथ में दिखता है. कभी ऋतिक तो कभी सबा एक-दूजे के पोस्ट पर कमेंट्स करने से पीछे नहीं रहते हैं. कपल हर तरह से अपने प्यार का इजहार कर सबूत अपने फैंस को देता रहता है. अब कपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद कपल के फैंस की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

कार में कपल का लिप-लॉक

दरअसल, ऋतिक और सबा का मुंबई एयरपोर्ट से लिप-लॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऋतिक और सबा इस वीडियो में एक-दूजे को कार में किस करते दिख रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बिग ब्रेकिंग बन गया है. यह पहली बार है, जब कपल को पब्लिकली किस करते देखा गया है. अमूमन कपल इस बात का पूरा ख्याल रखता है.

बता दें, बीते साल ऋतिक और सबा मुंबई में एक रेस्टोरेंट में डिनर करते स्पॉट हुए थे, इसके बाद से ऋतिक-सबा के चर्चा होने लगे. कपल चोरी-चोरी एक-दूजे से मिल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे कपल ने अपनी रिलेशनशिप को जगजाहिर कर दिया. बता दें, करण जौहर के 50वें बर्थडे पर जब ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा को लेकर पहुंचे थे, सब हक्का-बक्का रह गए थे.

ऋतिक के फैंस हुए शॉक्ड

ऋतिक-सबा के वायरल लिप-लॉक वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहा है. ऋतिक की एक फैन ने लिखा है, 'यह क्या वाहियात हरकत है, क्या ये सच है, ऋतिक तुम बहुत खूबसूरत लड़की डिजर्व करते हो'.

एक यूजर ने लिखा है, थोड़ा सब्र करो ऋतिक भाई'. कई यूजर्स पैपराजी पर कपल की प्राइवेसी हनन करने का आरोप लगा रहे हैं. कई फैंस इस बात पर शॉक्ड हैं कि आखिर ऋतिक ने सबा क्यों चुना.

वहीं से, ऋतिक और सबा के प्यार पर पब्लिकली मुहर लग गई थी. इसके बाद ऋतिक गर्लफ्रेंड सबा को किसी भी बॉलीवुड सेलेब्स पार्टी में ले जाना नहीं भूलते हैं. अब फैंस को इस बात का इंतजार है कि कपल शादी कब करने जा रहा है.

ये भी पढे़ं : हाथों में हाथ डाल करण जौहर की पार्टी में पहुंचे ऋतिक रोशन-सबा आजाद, वीडियो वायरल

Last Updated : Feb 27, 2023, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.