ETV Bharat / entertainment

'फाइटर' का पहला डांस पार्टी सॉन्ग 'शेर खुल गए' रिलीज, आंखों को सुकून दे रही ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री - दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन फाइटर सॉन्ग

Sher Khul Gaye Song Release : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर एक्शन एरियल फिल्म फाइटर से पहला गाना शेर खुल गए आज 15 दिसंबर को रिलीज हो गया है.

Hrithik Roshan and Deepika Padukone
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण सॉन्ग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 12:09 PM IST

मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' 25 जनवरी को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, अब फिल्म का पहला गाना शेर खुल गए आज 15 दिसंबर को रिलीज हो गया है. मेकर्स ने बीती 14 दिसंबर को फाइटर के पहले गाने शेयर खुल गए का टीजर शेयर किया था. इसके बाद से ऋतिक और दीपिका के फैंस को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था. 'शेर खुल गए' नाम का यह गाना दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन के पार्टी का है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

शेर खुल गए गाने के बारे में

फाइटर के पहले डांस पार्टी सॉन्ग को गीतकार कुमार ने लिखा है और इसे पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी, शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने गाया है. वहीं, विशाल-शेखर ने गाने में म्यूजिक दिया है.

फाइटर के मेकर्स ने बीती 14 दिसंबर को फाइटर के पहले गाने शेर खुल गए का टीजर शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, 'आइए पार्टी शुरू करें.शेर खुल गये गाना कल रिलीज होगा.' टीजर की शुरुआत ऋतिक रोशन के डांस के साथ होता है. उसके बाद गाने से दीपिका की झलक दिखाई गई. दोनों स्टार पार्टी लुक में जबरदस्त लग रहे थें.

बीते बुधवार को फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) एक लाइन का पोस्ट शेयर किया था, जिसमें 'दिन शुक्रवार 15 तारीख' था. इस पोस्ट ने फैंस के उत्सुकता को बढ़ा दिया. फैंस फिल्म के नए अपडेट को लेकर काफी एक्साइडेट थे.

सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : SRK की 'जवान' और 'पठान' बनी मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म, डायरेक्टर्स एटली-सिद्धार्थ ने ऐसे किया धन्यवाद

मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' 25 जनवरी को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, अब फिल्म का पहला गाना शेर खुल गए आज 15 दिसंबर को रिलीज हो गया है. मेकर्स ने बीती 14 दिसंबर को फाइटर के पहले गाने शेयर खुल गए का टीजर शेयर किया था. इसके बाद से ऋतिक और दीपिका के फैंस को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था. 'शेर खुल गए' नाम का यह गाना दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन के पार्टी का है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

शेर खुल गए गाने के बारे में

फाइटर के पहले डांस पार्टी सॉन्ग को गीतकार कुमार ने लिखा है और इसे पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी, शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने गाया है. वहीं, विशाल-शेखर ने गाने में म्यूजिक दिया है.

फाइटर के मेकर्स ने बीती 14 दिसंबर को फाइटर के पहले गाने शेर खुल गए का टीजर शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, 'आइए पार्टी शुरू करें.शेर खुल गये गाना कल रिलीज होगा.' टीजर की शुरुआत ऋतिक रोशन के डांस के साथ होता है. उसके बाद गाने से दीपिका की झलक दिखाई गई. दोनों स्टार पार्टी लुक में जबरदस्त लग रहे थें.

बीते बुधवार को फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) एक लाइन का पोस्ट शेयर किया था, जिसमें 'दिन शुक्रवार 15 तारीख' था. इस पोस्ट ने फैंस के उत्सुकता को बढ़ा दिया. फैंस फिल्म के नए अपडेट को लेकर काफी एक्साइडेट थे.

सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : SRK की 'जवान' और 'पठान' बनी मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म, डायरेक्टर्स एटली-सिद्धार्थ ने ऐसे किया धन्यवाद

Last Updated : Dec 15, 2023, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.