हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा- द राइज' में आइटम सॉन्ग 'ऊं अंटावा' करने से पहले लोग उन्हें इतना नहीं जानते थे, जितना अल्लू अर्जुन के साथ इस आइटम सॉन्ग करने के बाद पहचान मिली है. सामंथा बॉलीवुड में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं. इस तलाकशुदा एक्ट्रेस की खूबसूरती के लोग आज भी दिवाने हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना 36वां बर्थडे मनाया था. एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों की झड़ी लगा दी थी. अब सामंथा ने भी तस्वीरों की एक सीरीज अपने फैंस के लिए साझा की हैं. तस्वीरों की इस सीरीज में 10 तस्वीरें हैं, जिसमें एक-एक तस्वीर में यह देखने को मिल रहा है कि सामंथा ने अपने 36वे बर्थडे पर पूरा सप्ताह कैसे इन्जॉय किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पहली तस्वीर में फूलों की मल्टीकलर छोटी सी ड्रेस में केक को सामने टेबल पर रखकर बैठी मुस्कुरा रही हैं. वहीं, इस बर्थडे वीक में एक्ट्रेस ने अपने कई दोस्तों को इनवाइट किया था. अगली तस्वीरों में देखने को मिल रहा है कि एक्ट्रेस ने कैसे अपने दोस्तों संग अपने बर्थडे का यादगार बनाया है.
वहीं, अपने बर्थडे के दिन एक्ट्रेस ने सूर्य गायत्री मंत्री भी सुना, वहीं एक मंदिर के दर्शन किए और फिर बर्फ के बीच बैठकर अपनी दिनभर की थकान मिटाई. इसके अलावा एक तस्वीर में सामंथा ने यह भी दिखाया है, कि गूगल पर मोस्ट पॉपुलर स्टार की लिस्ट में वह शाहरुख खान और सलमान खान से भी पहले आ रही हैं.
इन तस्वीरों के शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है, 'नो केक, नो सरप्राइज, नो बलून्स, कुल मिलाकर वही हुआ जो मैं चाहती थी, ऐसा रहा मेरा बर्थडे वीक'. अब एक्ट्रेस के फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी पढे़ं : Chittibabu On Samantha : निर्माता चिट्टी बाबू ने फिर से किया सामंथा पर पलटवार, ऊं अंटावा गर्ल को कहा- ग्लैमरस दिन गए बूढ़ी...