ETV Bharat / entertainment

Holi 2023 : सिद्धार्थ-कियारा समेत शादी के बाद पहली होली मना रहे ये 5 ब्यूटीफुल कपल - हैप्पी होली

Holi 2023 : बॉलीवुड का ब्यूटीफुल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी समेत शादी के बाद अपना पहला होली का त्योहार मनाने जा रहे हैं यह 5 कपल.

Holi 2023
हैप्पी होली 2023
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Mar 7, 2023, 11:49 AM IST

मुंबई : रंगों का त्योहार जिसे आम भाषा में होली कहते है, का हुड़दंग शुरू हो चुका है. बिना किसे रंग लगाए होली कोई होली नहीं, प्यार से मलना ही होली पर रिश्तों में प्यार बढ़ाता है. अब होली हो और मायानगरी की चर्चा ना हो तो यह कैसे हो सकता है. वैसे तो तकरीबन सेलेब्स ने होली में अपने पार्टनर, दोस्त, रिश्तेदार और किसी खास संग मस्ती करने की प्लानिंग तो कर ली ही होगी, लेकिन यहां हम कुछ स्पेशल होली सेलिब्रेशन की बात करने जा रहे हैं. दरअसल, हम बात करेंगे उन 5 कपल की जो शादी के बाद अपनी पहली होली अपने पार्टनर संग मनाने जा रहे हैं.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

बॉलीवुड का स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीते साल 14 अप्रैल (2022) को शादी रचाई थी. कपल ने होली के अगले महीने ही शादी रचाई थी. ऐसे में वह साथ में होली खेलने से चूक गये, लेकिन यह होली 2023 कपल के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसमें वह अपनी बेटी राहा संग इन्जॉय करेंगे.

अली फजल और ऋचा चड्डा

बॉलीवुड का एक और खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्डा इस साल अपनी पहली होली मनाने जा रहे है. कपल ने बीती 4 अक्टूबर 2022 को राजधानी दिल्ली में निकाह रचाया था.

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया

बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस करियर शुरू करने वालीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी बतौर लीड एक्ट्रेस साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं. हंसिका ने 4 दिसंबर 2022 को बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया संग सात फेरे लिए थे और अब शादी के बाद पार्टनर संग उनकी यह पहली होली है.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी

साल 2023 की शुरुआत बॉलीवुड के दमदार एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की शादी से हुई थी. कपल ने 27 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. अब कपल अपनी पहली होली के जश्न की तैयारी कर रहा है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

बॉलीवुड के खूबसूरत कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीती 7 फरवरी (2023) को बड़े ही धूमधाम से शादी रचाई थी. कपल ने पहले रिश्तेदार और फिर मुंबई में सेलेब्स को ग्रैंड रिसेप्शन दिया था. अब कपल इस होली क्या धमाका करता है, देखना तो बनता है.

ये भी पढे़ं : Holi 2023 : 'बुरा ना मानो होली है', पीला सूट, गाल पर गुलाल, 'ड्रीम गर्ल' अनन्या पांडे ने फैंस को विश किया रंगों का त्याहोर

मुंबई : रंगों का त्योहार जिसे आम भाषा में होली कहते है, का हुड़दंग शुरू हो चुका है. बिना किसे रंग लगाए होली कोई होली नहीं, प्यार से मलना ही होली पर रिश्तों में प्यार बढ़ाता है. अब होली हो और मायानगरी की चर्चा ना हो तो यह कैसे हो सकता है. वैसे तो तकरीबन सेलेब्स ने होली में अपने पार्टनर, दोस्त, रिश्तेदार और किसी खास संग मस्ती करने की प्लानिंग तो कर ली ही होगी, लेकिन यहां हम कुछ स्पेशल होली सेलिब्रेशन की बात करने जा रहे हैं. दरअसल, हम बात करेंगे उन 5 कपल की जो शादी के बाद अपनी पहली होली अपने पार्टनर संग मनाने जा रहे हैं.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट

बॉलीवुड का स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीते साल 14 अप्रैल (2022) को शादी रचाई थी. कपल ने होली के अगले महीने ही शादी रचाई थी. ऐसे में वह साथ में होली खेलने से चूक गये, लेकिन यह होली 2023 कपल के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसमें वह अपनी बेटी राहा संग इन्जॉय करेंगे.

अली फजल और ऋचा चड्डा

बॉलीवुड का एक और खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्डा इस साल अपनी पहली होली मनाने जा रहे है. कपल ने बीती 4 अक्टूबर 2022 को राजधानी दिल्ली में निकाह रचाया था.

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया

बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस करियर शुरू करने वालीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी बतौर लीड एक्ट्रेस साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं. हंसिका ने 4 दिसंबर 2022 को बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया संग सात फेरे लिए थे और अब शादी के बाद पार्टनर संग उनकी यह पहली होली है.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी

साल 2023 की शुरुआत बॉलीवुड के दमदार एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की शादी से हुई थी. कपल ने 27 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. अब कपल अपनी पहली होली के जश्न की तैयारी कर रहा है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

बॉलीवुड के खूबसूरत कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीती 7 फरवरी (2023) को बड़े ही धूमधाम से शादी रचाई थी. कपल ने पहले रिश्तेदार और फिर मुंबई में सेलेब्स को ग्रैंड रिसेप्शन दिया था. अब कपल इस होली क्या धमाका करता है, देखना तो बनता है.

ये भी पढे़ं : Holi 2023 : 'बुरा ना मानो होली है', पीला सूट, गाल पर गुलाल, 'ड्रीम गर्ल' अनन्या पांडे ने फैंस को विश किया रंगों का त्याहोर

Last Updated : Mar 7, 2023, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.