ETV Bharat / entertainment

हिना खान को प्यार में मिला धोखा! 13 साल बाद ब्रेकअप, पोस्ट में छलका एक्ट्रेस का दर्द - Hina khan Cryptic Post

Hina khan's breakup: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने एक पोस्ट साझा किया है, जिसे देख हिना के फैंस हैरान और परेशान हो रहे हैं. खबर है कि 13 साल बाद हिना खान का बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है.

हिना खान
हिना खान
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 10:32 AM IST

हैदराबाद : Hina Khan Cryptic Post About Betrayal: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और घर-घर मशहूर हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. हिना खान ने सोशल मीडिया पर ऐसे दो पोस्ट डाले हैं, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस का दिल टूट गया है. हिना खान के इस क्रिप्टिक पोस्ट को देख हर कोई हैरान और परेशान हो गया है. इस पोस्ट से जाहिर हो रहा है कि हिना खान को प्यार में धोखा मिला है और बॉयफ्रेंड से लंबी रिलेशनशिप के 13 साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया है. सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई है.

हिना खान का हो गया ब्रेकअप?

हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. पहले पोस्ट में हिना ने लिखा, ‘जो लोग आपके साथ विश्वासघात करते हैं, उनपर अंधविश्वास करने के लिए खुद को माफ करें. कभी-कभी अच्छा दिल बुरा नहीं देख पाता है'.

दूसरे पोस्ट में हिना लिखती हैं, 'विश्वासघात एकलौता सच है, जो बरकरार रहता है. लेट नाइट थॉट्स'. हिना खान के इस दर्द भरे पोस्ट के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी रिलेशनशिप में कुछ तो गड़बड़ हुई है और उनके ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया है.

हिना खान पोस्ट
हिना खान पोस्ट
हिना खान पोस्ट
हिना खान पोस्ट

फैंस हो रहे हैरान-परेशान

हिना खान के इस पोस्ट के पीछे की क्या सच्चाई है, ये तो पता नहीं चला है कि लेकिन हिना खान के ये पोस्ट देख उनके फैंस का दिल जरूर टूट रहा है. हिना के फैंस उनसे अब सवाल कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'सब कुछ अच्छा है, उम्मीद है कि सब ठीक हो.'

एक अन्य फैन ने लिखता है, 'हिना खान को और ताकत मिले, सब कुछ ठीक रहेगा'. एक और फैन ने लिखता है, 'क्या हिना खान किसी समस्या का सामना कर रही हैं? वो टूटा हुआ दिल क्यों पोस्ट कर रही हैं'.

कौन हैं हिखा खान के बॉयफ्रेंड?

बता दें, हिना खान बीते 13 साल से शो प्रोग्रामर रॉकी जायसवाल संग डेट कर रही हैं. हिना और रॉकी की मुलाकात टीवी के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी. इसके बाद से हिना खान और रॉकी चर्चा में हैं. हाल ही में हिना और रॉकी ने कई वेकेशन पर एक साथ इन्जॉय किया था. अब फैंस को इंतजार है कि हिना खान के ब्रेकअप की खबरें झूठी निकले.

ये भी पढे़ं : कौन हैं टीना थडानी जिसके प्यार में तलाक के बाद पिघला हनी सिंह का दिल

हैदराबाद : Hina Khan Cryptic Post About Betrayal: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और घर-घर मशहूर हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. हिना खान ने सोशल मीडिया पर ऐसे दो पोस्ट डाले हैं, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस का दिल टूट गया है. हिना खान के इस क्रिप्टिक पोस्ट को देख हर कोई हैरान और परेशान हो गया है. इस पोस्ट से जाहिर हो रहा है कि हिना खान को प्यार में धोखा मिला है और बॉयफ्रेंड से लंबी रिलेशनशिप के 13 साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया है. सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई है.

हिना खान का हो गया ब्रेकअप?

हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. पहले पोस्ट में हिना ने लिखा, ‘जो लोग आपके साथ विश्वासघात करते हैं, उनपर अंधविश्वास करने के लिए खुद को माफ करें. कभी-कभी अच्छा दिल बुरा नहीं देख पाता है'.

दूसरे पोस्ट में हिना लिखती हैं, 'विश्वासघात एकलौता सच है, जो बरकरार रहता है. लेट नाइट थॉट्स'. हिना खान के इस दर्द भरे पोस्ट के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी रिलेशनशिप में कुछ तो गड़बड़ हुई है और उनके ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया है.

हिना खान पोस्ट
हिना खान पोस्ट
हिना खान पोस्ट
हिना खान पोस्ट

फैंस हो रहे हैरान-परेशान

हिना खान के इस पोस्ट के पीछे की क्या सच्चाई है, ये तो पता नहीं चला है कि लेकिन हिना खान के ये पोस्ट देख उनके फैंस का दिल जरूर टूट रहा है. हिना के फैंस उनसे अब सवाल कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'सब कुछ अच्छा है, उम्मीद है कि सब ठीक हो.'

एक अन्य फैन ने लिखता है, 'हिना खान को और ताकत मिले, सब कुछ ठीक रहेगा'. एक और फैन ने लिखता है, 'क्या हिना खान किसी समस्या का सामना कर रही हैं? वो टूटा हुआ दिल क्यों पोस्ट कर रही हैं'.

कौन हैं हिखा खान के बॉयफ्रेंड?

बता दें, हिना खान बीते 13 साल से शो प्रोग्रामर रॉकी जायसवाल संग डेट कर रही हैं. हिना और रॉकी की मुलाकात टीवी के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी. इसके बाद से हिना खान और रॉकी चर्चा में हैं. हाल ही में हिना और रॉकी ने कई वेकेशन पर एक साथ इन्जॉय किया था. अब फैंस को इंतजार है कि हिना खान के ब्रेकअप की खबरें झूठी निकले.

ये भी पढे़ं : कौन हैं टीना थडानी जिसके प्यार में तलाक के बाद पिघला हनी सिंह का दिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.