मुंबई: आलिया भट्ट, बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में तहलका मचाने के लिए तैयार है. आलिया भट्ट नेटफ्लिक्स फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं . फैंस, फिल्म में उनकी भूमिका देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि अब यह हो गया है कि एक्ट्रेस अपने करियर में पहली बार विलेन का रोल निभा रही हैं. फिल्म में वह गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी. इस बीच मेकर्स ने आलिया का 'हार्ट ऑफ स्टोन' से फर्स्ट लुक आउट कर दिया है.
नेटफ्लिक्स इंडिया ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'आलिया भट्ट हमारे दिलों को हैक करने के लिए आ रही हैं. 11 अगस्त को हार्ट ऑफ स्टोन का आनंद लें.' एक्शन फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार का नाम केया धवन होगा. इस फिल्म में आलिया हैकर का किरदार निभा रही है जो सभी ऑड्स को कंट्रोल करती है. पोस्टर में आलिया को ब्राउन कलर के फर जैकेट में देखा जा सकता है. खुले बालों में आलिया काफी गॉर्जियस लग रही हैं. उनकी कातिलाना निगाहे उनके लुक को और निखार रही हैं.
फैंस का रिएक्शन्स
एक्ट्रेस के इस लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है. एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, 'पत्थर दिल भी पिघल जाए इस हसीन चेहरे को देखकर.' वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा है, 'क्वीन ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर राज कर रही है.' एक दूसरे फैन ने कमेंट किया है, 'हॉलीवुड फिल्म में उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइडेट हूं.' अन्य यूजर्स ने भी आलिया के लुक की तारीफ करते हुए अपना प्यार दिया है. 'गंगूबाई' की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 11 अगस्त को केवल नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में तहलका मचाने के लिए तैयार है.