ETV Bharat / entertainment

Sunny Kaushal HBD: कैटरीना कैफ को आया देवर सनी कौशल पर खूब प्यार, बर्थडे विश कर बोलीं- Happy Birthday to Best Devar - बेस्ट देवर को हैप्पी बर्थडे

'Happy Birthday to Best Devar' : कैटरीना कैफ ने अपने सगे देवर सनी कौशल के बर्थडे पर खूब प्यार लुटाया है. साथ ही एक तस्वीर शेयर कर उन्हें बेस्ट देवर बताया है.

Sunny Kaushal HBD
कैटरीना कैफ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 12:56 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'शीला' कैटरीना कैफ को आज 28 सितंबर को बॉलीवुड में पूरे 20 साल हो गए हैं. वहीं, 28 सितंबर का दिन कैटरीना कैफ के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इस दिन उनके स्टार हसबैंड विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल का बर्थडे है. इस मौके पर कैटरीना ने अपने देवर सनी को बर्थडे विश किया है. पिछली साल 2022 में भी कैटरीना अपने देवर का बर्थडे नहीं भूली थीं. कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर आकर एक फोटो शेयर कर सनी को जन्मदिन की बधाईयां दी हैं. इस तस्वीर में कैटरीना के सैया विक्की और देवर सनी हैप्पी मूड में दिख रहे हैं.

Sunny Kaushal HBD
कैटरीना ने देवर सनी को विश किया बर्थडे

देवर पर लुटाया भाभी कैटरीना ने प्यार

कैटरीना कैफ ने सनी के बर्थडे पर अपनी शादी की एक फोटो शेयर कर देवर को जन्मदिन विश किया है. यह तस्वीर विक्की-कैटरीना की वेडिंग फेस्टिविटिज की है, जिसमें कौशल ब्रोदर बेहद फनी मूड में दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर कैटरीना ने लिखा है, बेस्ट देवर को जन्मदिन की बधाई'.

कैटरीना के बॉलीवुड में 20 साल पूरे

बता दें, साल 2003 में फिल्म 'बूम' से कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. बूम एक ब्लैक-कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसे कैजाद गुस्ताद ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में कैटरीना ने रीना कैफ का किरदार निभाया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर लीड रोल में थे और कैटरीना ने फिल्म बोल्ड रोल किया था.

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'शीला' कैटरीना कैफ को आज 28 सितंबर को बॉलीवुड में पूरे 20 साल हो गए हैं. वहीं, 28 सितंबर का दिन कैटरीना कैफ के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इस दिन उनके स्टार हसबैंड विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल का बर्थडे है. इस मौके पर कैटरीना ने अपने देवर सनी को बर्थडे विश किया है. पिछली साल 2022 में भी कैटरीना अपने देवर का बर्थडे नहीं भूली थीं. कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर आकर एक फोटो शेयर कर सनी को जन्मदिन की बधाईयां दी हैं. इस तस्वीर में कैटरीना के सैया विक्की और देवर सनी हैप्पी मूड में दिख रहे हैं.

Sunny Kaushal HBD
कैटरीना ने देवर सनी को विश किया बर्थडे

देवर पर लुटाया भाभी कैटरीना ने प्यार

कैटरीना कैफ ने सनी के बर्थडे पर अपनी शादी की एक फोटो शेयर कर देवर को जन्मदिन विश किया है. यह तस्वीर विक्की-कैटरीना की वेडिंग फेस्टिविटिज की है, जिसमें कौशल ब्रोदर बेहद फनी मूड में दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर कैटरीना ने लिखा है, बेस्ट देवर को जन्मदिन की बधाई'.

कैटरीना के बॉलीवुड में 20 साल पूरे

बता दें, साल 2003 में फिल्म 'बूम' से कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. बूम एक ब्लैक-कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसे कैजाद गुस्ताद ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में कैटरीना ने रीना कैफ का किरदार निभाया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर लीड रोल में थे और कैटरीना ने फिल्म बोल्ड रोल किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.