ETV Bharat / entertainment

बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा देंगे रजनीकांत, 'थलाइवर 170' का टाइटल और टीजर जानें कब होगा रिलीज - थलाइवर 170 टीजर ऑन रजनीकांत बर्थडे

आज 12 दिसंंबर को रजनीकांत अपना 73 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर वे अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं. दरअसल रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवर 170 का टाइटल और टीजर रिलीज करने वाले हैं.

Rajinikanth-Thalaivar 170
रजनीकांत-थलाइवर 170
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 11:00 AM IST

मुंबई: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवर 170 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल रजनीकांत आज 12 दिसंबर को अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर वे अपने फैंस को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. दरअसल थलाइवा अपनी फिल्म 'थलाइवर 170' का टाइटल और टीजर वीडियो रिलीज करने जा रहे हैं. इससे उनके फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. वे बेसब्री से जेलर के बाद सुपरस्टार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है.

जानें किस टाइम होगा टीजर रिलीज
लाइका प्रोडक्शन ने साउथ सुपरस्टार को बर्थडे विश करते हुए 'थलाइवर 170' के टीजर और टाइटल रिलीज का अनाउंसमेंट किया. अनाउंसमेंट करते हुए मेकर्स ने लिखा,'आइए थलाइवर के जन्मदिन का जश्न शुरू करें, शाम 5 बजे जन्मदिन के टीजर वीडियो के साथ , थलाइवर170 टाइटल का अनाउंसमेंट देखें. थलाइवर 170 फिल्म में रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वॉरियर, रितिका जैसे सितारे हैं. इस फिल्म को जय भीम फेम टीजे ज्ञानवेल निर्देशित कर रहे हैं, वहीं म्यूजिशियन अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म का म्यूजिक दिया है. यह फिल्म लाइका प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 33 सालों बाद किसी फिल्म में साथ आएंगे. वहीं रजनीकांत की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर थी. जो दर्शकों को खूब पसंद आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब देखना होगा कि 'थलाइवर 170' में क्या खास होता है. यह फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके साथ ही रजनीकांत लोकेश कनकराज के साथ थलाइवर 171 में भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवर 170 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल रजनीकांत आज 12 दिसंबर को अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर वे अपने फैंस को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. दरअसल थलाइवा अपनी फिल्म 'थलाइवर 170' का टाइटल और टीजर वीडियो रिलीज करने जा रहे हैं. इससे उनके फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. वे बेसब्री से जेलर के बाद सुपरस्टार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है.

जानें किस टाइम होगा टीजर रिलीज
लाइका प्रोडक्शन ने साउथ सुपरस्टार को बर्थडे विश करते हुए 'थलाइवर 170' के टीजर और टाइटल रिलीज का अनाउंसमेंट किया. अनाउंसमेंट करते हुए मेकर्स ने लिखा,'आइए थलाइवर के जन्मदिन का जश्न शुरू करें, शाम 5 बजे जन्मदिन के टीजर वीडियो के साथ , थलाइवर170 टाइटल का अनाउंसमेंट देखें. थलाइवर 170 फिल्म में रजनीकांत के अलावा अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वॉरियर, रितिका जैसे सितारे हैं. इस फिल्म को जय भीम फेम टीजे ज्ञानवेल निर्देशित कर रहे हैं, वहीं म्यूजिशियन अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म का म्यूजिक दिया है. यह फिल्म लाइका प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 33 सालों बाद किसी फिल्म में साथ आएंगे. वहीं रजनीकांत की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर थी. जो दर्शकों को खूब पसंद आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. अब देखना होगा कि 'थलाइवर 170' में क्या खास होता है. यह फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके साथ ही रजनीकांत लोकेश कनकराज के साथ थलाइवर 171 में भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.