हैदराबाद : रिश्ते में हम तुम्हारें बाप लगते हैं नाम है..शहंशाह, हम जहां खड़े हैं होते लाइन वहीं से शुरू होती है. मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है... तुम्हारे पास क्या है? यह अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों के कुछ ऐसे डायलॉग हैं, जिनकी बदौलत बिग बी आज भी अपने फैंस के लिए 'जिंदा बंदा' हैं. 11 अक्टूबर याद है...इस दिन सदी के महायानक यानि अमिताभ बच्चन का बर्थडे होता है.
अब 11 अक्टूबर 2023 को बिग बी अपना 81वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं. बिग बी को आज हिंदी सिनेमा में छह दशक से ज्यादा का समय हो गया है और वह आज भी सिल्वर और छोटे पर्दे पर हिट हैं. जवानी से बूढ़े हुए बिग बी आज भी अपने परिवार के लिए सहारा बनकर खड़े हैं और घर में अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन से सबसे ज्यादा कमा रहे हैं. इस खास मौके पर बात करेंगे बिग बी और उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की इनकम के बारे में.
अमिताभ बच्चन की कमाई
जहां, आमतौर पर लोग 60 से 50 की उम्र में रिटायर हो घर बैठ जाते हैं, वहीं 81 साल के होने जा रहे बिग बी अपनी हाई-प्रोफाइल स्टार फैमिली को सपोर्ट करने के लिए पिलर बनकर खड़े हैं. साल 2000 में करियर लगभग खत्म होने के बाद भी बिग बी रुके नहीं, लेकिन आज बिग की कमाई मिस्टर एंड मिसेज बच्चन (अभिषेक और ऐश्वर्या) से कई गुना है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अमिताभ हर महीने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रहे हैं और उनका सालाना इनकम 60 करोड़ रुपये है. वहीं, हिंदी सिनेमा के शहंशाह की कथिततौर पर कुल नेटवर्थ 3390 करोड़ रुपये है. ऐसे में बिग बी कमाई को देखकर कह सकते हैं उम्र बस एक नंबर है.
ऐश्वर्या राय बच्चन की इनकम
वहीं, बिग बी के बाद उनकी इकलौती बहू ऐश्वर्या राय घर को बड़ा सपोर्ट करती हैं. ऐश की इस वक्त नेटवर्थ 823 करोड़ है. ऐश्वर्या आज एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. फिल्में और विज्ञापन को मिलाकर ऐश साल का लगभग 50 करोड़ रुपये कमाती हैं.
जया बच्चन की कमाई
वहीं, बिग बी की स्टार और पॉलिटिकल वाइफ जया बच्चन राजनीति और फिल्म दोनों में एक्टिव हैं. मौजूदा साल में जया को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. जया की नेटवर्थ 640 करोड़ रुपये है.
अभिषेक बच्चन कितना कमा रहे?
घर में सबसे छोटे होने के बाद भी अभिषेक बच्चन परिवार में सबसे कम कमाई करते हैं. अभिषेक महीने में 2 करोड़ और सालाना 24 करोड़ रुपये कमाते हैं. अभिषेक की कथिततौर पर कुल नेटवर्थ 230 करोड़ के आसपास है.