ETV Bharat / entertainment

'गुंटूर कारम' को लेकर फैंस में तगड़ा क्रेज, थिएटर के बाहर लगा महेश बाबू का 85 फीट ऊंचा कट आउट - गुंटूर कारम एडवांस बुकिंग

Guntur Kaaram: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की अगली फिल्म गुंटूर कारम का क्रेज फैंस के बीच बढ़ता जा रहा है. एक थिएटर के बाहर एक्टर का 85 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया है. इधर, इसका प्री-रिलीज इवेंट रद्द हो गया और अब ट्रेलर के लिए फैंस को और इंतजार करना होगा. वहीं, फिल्म प्री-सेल में मोटा पैसा कमा रही है.

Guntur Kaaram
'गुंटूर कारम'
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 1:42 PM IST

हैदराबाद : टॉलीवुड स्टार महेश बाबू साल 2024 में अपनी पहली फिल्म गुंटूर कारम से धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गुंटूर कारम एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. महेश बाबू के फैंस को फिल्म गुंटूर कारम का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की विदेशों में प्री-सेल भी शुरू हो चुकी है और फिल्म एडवांस बुकिंग में मोटा पैसा कमा रही है. वहीं, आज 6 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना था, जो किसी कारणवश रिलीज नहीं पाएगा. आज 6 जनवरी को फिल्म ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी कैंसल हो चुका है. इधर, सोशल मीडिया पर गुंटूर कारम का खूब शोर हो रहा है.

  • Despite our best efforts, due to unforeseen circumstances and issues with security permissions, we will not be conducting the highly awaited #GunturKaaram Pre-release event on 6th January 2024. We sincerely apologize for this announcement 💔

    The new date for the event with the…

    — Haarika & Hassine Creations (@haarikahassine) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, विजयवाड़ा सिटी राज थिएटर के बाहर महेश बाबू का 85 फीट कट आउट खड़ा कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर महेश बाबू के फैंस से अब कल यानि 7 जनवरी का इंतजार नहीं हो रहा है. फिल्म गुंटूर कारम के मेकर्स ने अपने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि आज 6 जनवरी को होने वाले प्री-रिलीज इवेंट को किसी कारणवश रद्द कर दिया गया है.

पोस्ट में लिखा है, हमारे अथक प्रयासों के बावजूद, सिक्योरिटी परमिशन और कुछ कारणों से 6 जनवरी को होने वाले गुंटूर कारम के प्री-रिलीज इवेंट को रद्द किया जाता है, इससे के लिए हम माफी मांगते हैं, प्री-रिलीज इवेंट की नई डेट और वेन्यू का जल्द ही एलान किया जाएगा हमारे साथ जुड़े रहिए. बता दें, फिल्म आगामी 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म अब नॉर्थ इंडिया हिंदी में भी रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : महेश बाबू के नॉर्थ इंडियन फैंस के लिए गुडन्यूज, अब हिंदी में भी रिलीज होगी 'गुंटूर कारम', जानिए कब

हैदराबाद : टॉलीवुड स्टार महेश बाबू साल 2024 में अपनी पहली फिल्म गुंटूर कारम से धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गुंटूर कारम एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. महेश बाबू के फैंस को फिल्म गुंटूर कारम का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की विदेशों में प्री-सेल भी शुरू हो चुकी है और फिल्म एडवांस बुकिंग में मोटा पैसा कमा रही है. वहीं, आज 6 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना था, जो किसी कारणवश रिलीज नहीं पाएगा. आज 6 जनवरी को फिल्म ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी कैंसल हो चुका है. इधर, सोशल मीडिया पर गुंटूर कारम का खूब शोर हो रहा है.

  • Despite our best efforts, due to unforeseen circumstances and issues with security permissions, we will not be conducting the highly awaited #GunturKaaram Pre-release event on 6th January 2024. We sincerely apologize for this announcement 💔

    The new date for the event with the…

    — Haarika & Hassine Creations (@haarikahassine) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, विजयवाड़ा सिटी राज थिएटर के बाहर महेश बाबू का 85 फीट कट आउट खड़ा कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर महेश बाबू के फैंस से अब कल यानि 7 जनवरी का इंतजार नहीं हो रहा है. फिल्म गुंटूर कारम के मेकर्स ने अपने एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि आज 6 जनवरी को होने वाले प्री-रिलीज इवेंट को किसी कारणवश रद्द कर दिया गया है.

पोस्ट में लिखा है, हमारे अथक प्रयासों के बावजूद, सिक्योरिटी परमिशन और कुछ कारणों से 6 जनवरी को होने वाले गुंटूर कारम के प्री-रिलीज इवेंट को रद्द किया जाता है, इससे के लिए हम माफी मांगते हैं, प्री-रिलीज इवेंट की नई डेट और वेन्यू का जल्द ही एलान किया जाएगा हमारे साथ जुड़े रहिए. बता दें, फिल्म आगामी 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म अब नॉर्थ इंडिया हिंदी में भी रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : महेश बाबू के नॉर्थ इंडियन फैंस के लिए गुडन्यूज, अब हिंदी में भी रिलीज होगी 'गुंटूर कारम', जानिए कब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.