हैदराबाद : गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' 95वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में एंट्री मिली है. फिल्म को ऑफिशियल तौर पर ऑस्कर के लिए चुना गया है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को इसका एलान किया था. फिल्म का इंग्लिश टाइटल 'लास्ट शो' है. इस फिल्म का निर्देशन पॉल नलिनी ने किया है और यह फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
किन फिल्मों को पछाड़ा
एफएफआई के अध्यक्ष टीपी अग्रवाल ने बताया है कि 'छेल्लो शो' विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और आर. माधवन के निर्देशन में बनी 'रॉकेट्री', एसएस राजामौली की 'आरआरआर' और रणबीर कपूर की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' की तरजीह दी गई और 'छेल्लो शो' सर्वसम्मति से चुना गया.
किस कैटेगरी में चुनी गई फिल्म
बता दें, 95वें ऑस्कर अवार्ड में फिल्म को बेस्ट फीचरक फिल्म की कैटगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर एक्ट्रेस विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. फिल्म का निर्माण रॉय कपूर फिल्म, जुगाड़ मोशन पिक्चर्स, मॉनसून फिल्म्स, छेल्लो शो एलएलपी और मार्क ड्वेल ने किया है.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में भावेश श्रीमाली, भाविन रबरी, दीपेन रावल ऋचा मीना और परेश मेहता अहम किरदार में नजर आएंगे. बता दें, बीते साल 2021 में (जून ) में 'ट्रिबेका फिल्म महोत्सव' में बतौर उद्घाटन फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर भी हुआ था. फिल्म ने स्पेन में 66वें 'वलाडोलिड फिल्म महोत्सव' में 'गोल्डन स्पाइक' पुरस्कार भी जीता था।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक नौ साल के लड़के पर आधारित है, जो सौराष्ट्र के एक सुदूर गांव से हैं. यह बच्चा एक बार सिनेमा देखने जाता है और उम्रभर के लिए उससे इसे प्यार हो जाता है. बताया जा रहा है कि फिल्म 'छेल्लो शो' नलिन की खुद की यादों से जुड़ी हुई कहानी हैं, जिन्हें गुजरात के ग्रामीण इलाकों में बचपन में ही फिल्मों से प्यार हो गया था.
कब शुरू हुई थी फिल्म
बता दें, फिल्म 'छेल्लो शो' की शूटिंग मार्च 2020 में शुरू हुई थी. यह कोरोनाकाल था, वहीं, 22 मार्च 2022 को देश में लॉकडाउन लग गया था. ऐसे में फिल्म के पोस्ट-प्रोड्क्शन का काम महामारी के दौरान चलता रहा.
क्या बोले 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि, 'भारत की ओर से आधिकारिक रूप से चुने जाने के लिए 'द लास्ट फिल्म शो' 'छेल्लो शो' की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. ऑस्कर 2023 में उन्हें बेस्ट फिल्म पुरस्कार की शुभकामनाएं. मैं उन सभी शुभचिंतकों और विशेष रूप से मीडिया का आभार व्यक्त करता हूं, जो द कश्मीर फाइल्स के पक्ष में थे'.
-
A big congratulations to the entire team of #LastFilmShow (Chhello Show) for being selected as India’s official entry. Wishing them the best film award at the #Oscars2023
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
I thank all the well wishers and specially media which was rooting for #TheKashmirFiles. 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/nNjOe2Fv3D
">A big congratulations to the entire team of #LastFilmShow (Chhello Show) for being selected as India’s official entry. Wishing them the best film award at the #Oscars2023
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 20, 2022
I thank all the well wishers and specially media which was rooting for #TheKashmirFiles. 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/nNjOe2Fv3DA big congratulations to the entire team of #LastFilmShow (Chhello Show) for being selected as India’s official entry. Wishing them the best film award at the #Oscars2023
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 20, 2022
I thank all the well wishers and specially media which was rooting for #TheKashmirFiles. 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/nNjOe2Fv3D
ऑस्कर अवार्ड 2022
बता दें, बीते साल 94वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी के लिए फिल्मकार विनोदराज पी.एस. की तमिल फिल्म 'कूझंगल' को भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री मिली थी, लेकिन दुर्भाग्यवश फिल्म का चयन नहीं हुआ.
बता दें, ऑस्कर अवार्ड में आखिरी बार आमिर खान स्टारर मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' ने अंतिम पांच में जगह बनाई थी. अंतिम पांच में जगह बनाने वाली दो अन्य भारतीय फिल्में 'मदर इंडिया'(1958) और 'सलाम बॉम्बे' (1989) हैं.
कब होगा ऑस्कर अवार्ड 2023
95वें अकादमी पुरस्कार सेरेमनी का आयोजन 12 मार्च 2023 को होगा. वहीं, ऑस्कर होस्टिंग की ताजा खबर की बात करें तो बीते समारोह में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने होस्ट क्रिस रॉक को स्टेज पर उनकी पत्नी पर मजाक करने के चलते थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद होस्ट क्रिस रॉक ने इस बार ऑस्कर को होस्ट करने से इनकार कर दिया है.
यहां देखें 'लास्ट फिल्म शो' का ट्रेलर
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये भी पढे़ं : Modi Ji Ki Beti Trailer OUT: लोटपोट कर देगा 'मोदी जी की बेटी' का ट्रेलर, याद आ जाएंगे 'बजरंगी भाईजान'