ETV Bharat / entertainment

John Legend-Chrissy Teigen Baby: जॉन लीजेंड-क्रिसी टेगेन के घर आया नन्हा मेहमान, यहां देखें खूबसूरत झलक - john legend chrissy teigen welcomed baby boy

John Legend-Chrissy Teigen Baby अमेरिकी सिंगर और गीतकार जॉन लीजेंड और उनकी वाइफ क्रिसी टेगेन के घर एक बार फिर से नन्हा मेहमान आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 6:54 PM IST

लॉस एंजेलिस: ग्रैमी अवॉर्ड विजेता जॉन लीजेंड और उनकी पत्नी क्रिसी टिगेन ने एक और बच्चे का स्वागत किया है. जानकारी के अनुसार बच्चे का जन्म शुक्रवार को हुआ था, जिसकी पुष्टि जॉन ने की है. 43 वर्षीय लेजेंड ने एक प्राइवेट कॉन्सर्ट में फैंस को बताया कि उन्होंने नन्हे बच्चे का स्वागत किया है. इस दौरान सिंगर ने कहा कि अस्पताल में ज्यादा समय बिताने के चलते वह सो नहीं पाए और कमाल है कि इसके बावजूद वे बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं.

बता दें कि अक्टूबर, 2020 में क्रिसी टेगने का मिसकैरेज हो गया था. अब इस कपल ने तीसरे बच्चे का स्वागत किया है. कपल के दो बच्चे पहले से हैं, बेटे का नाम माइल्स है, जिसकी उम्र 4 साल से थोड़ी अधिक है और बेटी का नाम लूना सिमोन है और उसकी उम्र 6 साल है. बता दें कि पीपल मैगजीन ने 2019 के लिए अमेरिकी सिंगर जॉन लेजेंड को 'दुनिया का सबसे सेक्सी शख्स' चुना था. फेमस सिंगर-गीतकार जॉन लीजेंड अपने हिट गाने 'ऑल ऑफ मी' के लिए जाने जाते हैं.


वहीं, पति के 'दुनिया के सबसे सेक्सी शख्स' चुने जाने पर उनकी वाइफ क्रिसी टेगन ने एक अलग अंदाज में उन्हें बधाई दी थी. सिंगर की वाइफ ने ट्विटर पर अपना बायो बदल लिया था. उन्होंने अपने बायो में लिखा था कि 'फिलहाल दुनिया के सबसे सेक्सी आदमी के साथ सो रही हूं. इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट भी किया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. उन्होंने लिखा था 'दुनिया के सबसे सेक्सी शख्स ने मेरे लिए सैंडविच बनाया है'.


यह भी पढ़ें: Anasuya Bharadwaj Disorder: ओह! इस डिसऑर्डर से जूझ रही हैं साउथ ब्यूटी अनसूया भारद्वाज, बोलीं- इसमें लोगों को...

लॉस एंजेलिस: ग्रैमी अवॉर्ड विजेता जॉन लीजेंड और उनकी पत्नी क्रिसी टिगेन ने एक और बच्चे का स्वागत किया है. जानकारी के अनुसार बच्चे का जन्म शुक्रवार को हुआ था, जिसकी पुष्टि जॉन ने की है. 43 वर्षीय लेजेंड ने एक प्राइवेट कॉन्सर्ट में फैंस को बताया कि उन्होंने नन्हे बच्चे का स्वागत किया है. इस दौरान सिंगर ने कहा कि अस्पताल में ज्यादा समय बिताने के चलते वह सो नहीं पाए और कमाल है कि इसके बावजूद वे बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं.

बता दें कि अक्टूबर, 2020 में क्रिसी टेगने का मिसकैरेज हो गया था. अब इस कपल ने तीसरे बच्चे का स्वागत किया है. कपल के दो बच्चे पहले से हैं, बेटे का नाम माइल्स है, जिसकी उम्र 4 साल से थोड़ी अधिक है और बेटी का नाम लूना सिमोन है और उसकी उम्र 6 साल है. बता दें कि पीपल मैगजीन ने 2019 के लिए अमेरिकी सिंगर जॉन लेजेंड को 'दुनिया का सबसे सेक्सी शख्स' चुना था. फेमस सिंगर-गीतकार जॉन लीजेंड अपने हिट गाने 'ऑल ऑफ मी' के लिए जाने जाते हैं.


वहीं, पति के 'दुनिया के सबसे सेक्सी शख्स' चुने जाने पर उनकी वाइफ क्रिसी टेगन ने एक अलग अंदाज में उन्हें बधाई दी थी. सिंगर की वाइफ ने ट्विटर पर अपना बायो बदल लिया था. उन्होंने अपने बायो में लिखा था कि 'फिलहाल दुनिया के सबसे सेक्सी आदमी के साथ सो रही हूं. इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट भी किया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. उन्होंने लिखा था 'दुनिया के सबसे सेक्सी शख्स ने मेरे लिए सैंडविच बनाया है'.


यह भी पढ़ें: Anasuya Bharadwaj Disorder: ओह! इस डिसऑर्डर से जूझ रही हैं साउथ ब्यूटी अनसूया भारद्वाज, बोलीं- इसमें लोगों को...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.