मुंबई : पंजाबी फिल्मों का हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच भले ही क्रेज कम हो, लेकिन ऐसा कोई एक ही शख्स होगा जो पंजाबी गानों पर मनोरंजन ना करता हो. पर अब लगता है कि अब पंजाबी फिल्में भी हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच अपने पैर पसारती जा रही है. दरअसल, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल और उनकी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. कैरी ऑन जट्टा 3 पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की पहली ऐसी फिल्म बन गई हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाए हैं.
भारत में मिली इतनी स्क्रीन
गिप्पी ग्रेवाल और खूबसूरत पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा स्टारर फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 ने आखिर वो इतिहास रच दी दिया है, जो उससे उम्मीद की जा रही थी. बता दें, कैरी ऑन जट्टा 3 बीती 29 जून को रिलीज हुई थी और इस दिन बॉलीवुड से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज भी हुई थी, जो अभी तक 100 करोड़ रुपये कमा नहीं पाई है, लेकिन भारत में कुल 560 स्क्रीन और 30 से अधिक देश में कुल 500 जगहों पर रिलीज फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 ने महज 22 दिनों में यह करिश्मा कर दिखाया है.
फिल्म का बजट
कैरी ऑन जट्टा 3 को कॉमेडी किंग स्मीप कांग ने डायरेक्ट किया है. वहीं, कैरी ऑन जट्टा 3 की सफलता पर पूरी स्टारकास्ट की खुशी सातवें आसमान पर है. कैरी ऑन जट्टा 3 की ऐतिहासिक सक्सेस पर गिप्पी ग्रेवाल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वह दुनियाभर से मिले इतने अपार प्यार के आभारी हैं. गौरतलब है कि कैरी ऑन जट्टा 3 कुल 15 करोड़ रुपये के कम बजट में बनी फिल्म है.