ETV Bharat / entertainment

गौरी खान ने दिखाई करण जौहर के बर्थडे पार्टी की झलक, वीडियो शेयर कर लिखा- आप जैसा... - gauri khan video viral

करण जौहर के 50वें बर्थडे पर उनके घर जमकर जश्न चला. गौरी खान ने अब इस जश्न की एक झलक वीडियो के जरिए शेयर की है. देखें गौरी खान ने दिखाई करण जौहर के बर्थडे पार्टी की झलक, वीडियो शेयर कर बोलीं-

गौरी खान
गौरी खान
author img

By

Published : May 25, 2022, 4:49 PM IST

हैदराबाद : फिल्म डायरेक्टर करण जौहर आज (25 मई) को अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं. सुबह से बॉलीवुड सेलेब्स करण को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. कोई वीडियो को कोई करण जौहर के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं. अब करण जौहर के केट काटने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने रिकॉर्ड किया है. साथ ही गौरी ने इस सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

बीती रात करण जौहर के घर बर्थडे पार्टी इन्जॉय की गई. इस दौरान कई गौरी खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने करण जौहर के बर्थडे पर जमकर जश्न किया. अब इस पार्टी का एक वीडियो गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

गौरी खान ने वीडियो बनाकर किया शेयर

इस वीडियो को खुद गौरी खान ने रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में करण जौर डैपर लुक में अपने केक के पास खड़े हैं. वहीं, गौरी ने कैमरे को पैन कर दिखाया कि करण के बर्थडे सेलिब्रेशन में कौन-कौन हस्ती मौजूद थीं.

गौरी खान के वीडियो पैन करने के बाद पता चला है कि इस बर्थडे सेलिब्रेशन में मनीष मल्होत्रा, फराह खान, करण जौहर की मां, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर समेत कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं.

करण जौहर को किया बर्थडे विश

इस वीडियो को शेयर कर गौरी खान ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे, आपके जैसा कोई नहीं'. इससे पहले गौरी खान ने एक पोस्ट के जरिए करण जौहर को जन्मदिन की बधाई दी थी. इस पोस्ट में शाहरुख, गौरी और करण तीनों नजर आ रहे थे.

इस पोस्ट को शेयर कर गौरी खान ने लिखा था, ' प्यारे करण यह बहुत छोटी चीज है आप जो कहते हैं और करते हैं...और आपको एक इंसान बनाती है....आप सुनते हैं और सभी चीजों को आसान बना देते हैं....हम सबकी जिंदगी में इतने सारे प्यार और खुशियों के लिए धन्यवाद..मेरे परिवार की ओर से आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं..आपको मेरा प्यार'. इस कैप्शन के साथ गौरी खान ने रेड हार्ट इमोजी भी जोड़ा है.

ये भी पढे़ं : करण जौहर ने 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट संग किया एक्शन फिल्म का एलान

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट ने 'पिता' करण जौहर को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर कीं 3 UNSEEN तस्वीरें, देखें

ये भी पढे़ं : करण जौहर के 50वें बर्थडे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया जश्न, लगा बधाईयों का तांता, देखें तस्वीरें

हैदराबाद : फिल्म डायरेक्टर करण जौहर आज (25 मई) को अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं. सुबह से बॉलीवुड सेलेब्स करण को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. कोई वीडियो को कोई करण जौहर के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं. अब करण जौहर के केट काटने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने रिकॉर्ड किया है. साथ ही गौरी ने इस सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

बीती रात करण जौहर के घर बर्थडे पार्टी इन्जॉय की गई. इस दौरान कई गौरी खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने करण जौहर के बर्थडे पर जमकर जश्न किया. अब इस पार्टी का एक वीडियो गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

गौरी खान ने वीडियो बनाकर किया शेयर

इस वीडियो को खुद गौरी खान ने रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में करण जौर डैपर लुक में अपने केक के पास खड़े हैं. वहीं, गौरी ने कैमरे को पैन कर दिखाया कि करण के बर्थडे सेलिब्रेशन में कौन-कौन हस्ती मौजूद थीं.

गौरी खान के वीडियो पैन करने के बाद पता चला है कि इस बर्थडे सेलिब्रेशन में मनीष मल्होत्रा, फराह खान, करण जौहर की मां, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर समेत कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं.

करण जौहर को किया बर्थडे विश

इस वीडियो को शेयर कर गौरी खान ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे, आपके जैसा कोई नहीं'. इससे पहले गौरी खान ने एक पोस्ट के जरिए करण जौहर को जन्मदिन की बधाई दी थी. इस पोस्ट में शाहरुख, गौरी और करण तीनों नजर आ रहे थे.

इस पोस्ट को शेयर कर गौरी खान ने लिखा था, ' प्यारे करण यह बहुत छोटी चीज है आप जो कहते हैं और करते हैं...और आपको एक इंसान बनाती है....आप सुनते हैं और सभी चीजों को आसान बना देते हैं....हम सबकी जिंदगी में इतने सारे प्यार और खुशियों के लिए धन्यवाद..मेरे परिवार की ओर से आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं..आपको मेरा प्यार'. इस कैप्शन के साथ गौरी खान ने रेड हार्ट इमोजी भी जोड़ा है.

ये भी पढे़ं : करण जौहर ने 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट संग किया एक्शन फिल्म का एलान

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट ने 'पिता' करण जौहर को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर कीं 3 UNSEEN तस्वीरें, देखें

ये भी पढे़ं : करण जौहर के 50वें बर्थडे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया जश्न, लगा बधाईयों का तांता, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.