मुंबई: गुडन्यूज, गुडन्यूज...एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. सेलिब्रिटी जोड़ी गौहर खान और जैद दरबार के घर किलकारी गूंजी है. दोनों ने बुधवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. दंपति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्यूट पोस्ट शेयर कर गौहर खान-जैद दरबार ने गुरुवार को इस खबर की घोषणा की. न्यूली पेरेंट्स ने जैसे ही पोस्ट शेयर किया तो फैंस के साथ ही इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने बधाई हो कमेंट्स के साथ पोस्ट को भर दिया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर कर न्यूली पेरेंट्स ने कैप्शन में लिखा 'अल्लाहुम्मा बारिक फिही'. वहीं, शेयर्ड पोस्ट में लिखा है, 'इट्स ए बॉय अस सलाम यू अलैकुम ब्यूटीफुल वर्ल्ड. 10 मई 2023 को हमें यह अहसास कराने के लिए हमारी खुशी का बंडल आया और बताया कि वास्तव में खुशी का क्या मतलब है.' हम बेहद खुश हैं और बेटे को प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं. नए नए माता-पिता जैद और गौहर'. जैसे ही कपल ने खबर की घोषणा की, उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने कमेंट बॉक्स को रेड हार्ट वाले इमोटिकॉन्स और बधाई संदेशों से भर दिया.
इस क्रम में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने लिखा 'बधाई हो'. अभिनेता विक्रांत मैसी ने कमेंट कर लिखा 'आप दोनों को बहुत बहुत मुबारक, खुश रहें'. किश्वर मर्चेंट ने लिखा, 'माशाअल्लाह, बधाई हो दोस्तों'. सुनील ग्रोवर ने लिखा 'बधाई हो'. गौहर-जैद का निकाह 25 दिसंबर साल 2020 में हुई थी. पिछले साल दिसंबर में दोनों ने एक खूबसूरत एनिमेटेड वीडियो शेयर कर फैंस को प्रेग्नेंसी की खबर दी थी.
यह भी पढ़ें: Gauhar Khan Baby Shower : गोद भराई में गजब की शाइन कीं गौहर खान, पति जैद दरबार संग खूब दिए पोज