ETV Bharat / entertainment

Gadar 2 vs OMG 2 Collection Day 16: 16वें दिन 'गदर 2' ने मचाया धमाल, जानें कैसा रहा 'OMG 2' का हाल - सनी देओल

Gadar 2 vs OMG 2 Collection Day 16: अनिल शर्मा की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ने अपने तीसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोतरी दर्ज की गई. आइए जानते हैं कि दोनों फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन कितनी की कमाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Aug 27, 2023, 10:01 AM IST

मुंबई: सनी देओल की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर डाला है. अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों पर राज कर रही है. सनी और अमीषा पटेल के शानदार अभिनय के साथ फिल्म की मनमोहक कहानी ने दर्शकों को प्रभावित किया है. वहीं, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी-2 ने भी रिलीज के बीते दिन के अपेक्षा दुगुनी कमाई की है.

'गदर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुका है. सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म अब 450 करोड़ के क्लब में एंटर कर चुकी है. हाल ही में 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई इस फिल्म ने 15 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. हालांकि, 15वें दिन फिल्म का कलेक्शन पहली बार 10 करोड़ से नीचे चला गया. लेकिन, रिलीज के 16वें दिन दिन फिल्म ने फिर से बाजी मारते हुए दोहरे अंक पर पहुंच गई. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, 26 अगस्त यानी 16वें दिन फिल्म ने 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की. 16 दिन के बाद भारत फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 438.70 करोड़ रुपये हो गया है.

  • #Pathaan Leads By 13.80 Cr!#Pathaan (only Hindi) Vs #Gadar2:

    Week 1: 328.50 cr / 283.85 cr (14% behind)

    Week 2: 111.75 cr / 114.47 cr (2% ahead)

    3rd Week:
    Day 15: 6.50 cr / 7 cr
    Day 16: 5.75 cr / 12.50 cr

    Total: 452.50 cr / 438.70 cr (3% behind)

    Lifetime Total: 524 cr net… https://t.co/rop8zMg9h3

    — Box Office Worldwide (@BOWorldwide) August 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ओएमजी 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 16
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमानों के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ने भारत में 15वें दिन 1.80 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही, जो अब तक का सबसे कम कलेक्शन था. वहीं, रिलीज के 16वें दिन इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी दर्ज की गई. फिल्म ने तीसरे शनिवार को 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 131.37 करोड़ रुपये हो गई है.

'गदर 2' और 'ओएमजी 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सनी देओल की फिल्म ने जहां 16 दिन में 438 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में हाफ गई. अब तीसरे वीकेंड में दोनों फिल्म को टक्कर देने के लिए आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर उतरी हैं. अब देखने होगा की इस वीकेंड कौन-सी फिल्म सबसे ज्यादा लोगों का मनोरंजन करने में सफल रहती हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सनी देओल की 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर डाला है. अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों पर राज कर रही है. सनी और अमीषा पटेल के शानदार अभिनय के साथ फिल्म की मनमोहक कहानी ने दर्शकों को प्रभावित किया है. वहीं, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी-2 ने भी रिलीज के बीते दिन के अपेक्षा दुगुनी कमाई की है.

'गदर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुका है. सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म अब 450 करोड़ के क्लब में एंटर कर चुकी है. हाल ही में 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई इस फिल्म ने 15 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. हालांकि, 15वें दिन फिल्म का कलेक्शन पहली बार 10 करोड़ से नीचे चला गया. लेकिन, रिलीज के 16वें दिन दिन फिल्म ने फिर से बाजी मारते हुए दोहरे अंक पर पहुंच गई. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, 26 अगस्त यानी 16वें दिन फिल्म ने 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की. 16 दिन के बाद भारत फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 438.70 करोड़ रुपये हो गया है.

  • #Pathaan Leads By 13.80 Cr!#Pathaan (only Hindi) Vs #Gadar2:

    Week 1: 328.50 cr / 283.85 cr (14% behind)

    Week 2: 111.75 cr / 114.47 cr (2% ahead)

    3rd Week:
    Day 15: 6.50 cr / 7 cr
    Day 16: 5.75 cr / 12.50 cr

    Total: 452.50 cr / 438.70 cr (3% behind)

    Lifetime Total: 524 cr net… https://t.co/rop8zMg9h3

    — Box Office Worldwide (@BOWorldwide) August 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ओएमजी 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 16
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमानों के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ने भारत में 15वें दिन 1.80 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही, जो अब तक का सबसे कम कलेक्शन था. वहीं, रिलीज के 16वें दिन इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी दर्ज की गई. फिल्म ने तीसरे शनिवार को 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 131.37 करोड़ रुपये हो गई है.

'गदर 2' और 'ओएमजी 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सनी देओल की फिल्म ने जहां 16 दिन में 438 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में हाफ गई. अब तीसरे वीकेंड में दोनों फिल्म को टक्कर देने के लिए आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर उतरी हैं. अब देखने होगा की इस वीकेंड कौन-सी फिल्म सबसे ज्यादा लोगों का मनोरंजन करने में सफल रहती हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 27, 2023, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.