ETV Bharat / entertainment

Gadar 2: जब Indian Coast Guard Family से मिले सनी देओल, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' से गूंज उठा समंदर - सनी देओल इंडियन कोस्ट गार्ड

सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है. फिल्म के रिलीज से पहले एक्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ स्पेशल तस्वीरें शेयर की है. आइए एक नजर डालते हैं उन तस्वीरों पर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 10:58 PM IST

मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर-2' सिनेमाघरों में 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगवाने के लिए तैयार है. फर्स्ट डे शो देखने के लिए फिल्म की 2 लाख से भी ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शक फिल्म को लेकर कितना एक्साइडेट हैं. वहीं, फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले ही सनी देओल ने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिसमें जमीन के बाद समुद्र 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' से गूंज उठा है.

सनी देओल ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट अपलोड किया है, जिसमें वह इंडियन कोस्ट गार्ड के जवानों के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह गार्ड्स के साथ 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अन्य तस्वीरों में वह जहाज में खड़े समंदर की हवाओं का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं.

तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए गदर एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'आईसीजीएस समुद्र में अपने भारतीय तटरक्षक परिवार से मुलाकात हुई. जहाज पर बहुत अच्छा समय बिताया. अपने युवा दोस्तों के साथ बातचीत की जो हमारे समुद्रों और तटों की रक्षा करते हैं. कैसे समंदर हिंदुस्तान जिंदाबाद से गूंज उठा, इसकी कुछ झलकियां साझा कर रहा हूं.'

सनी देओल के पोस्ट करते ही फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं. फैंस ने कमेंट सेक्शन को 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे और फायर व लाल दिल वाले इमोजीज से भर दिया है. पोस्ट पर सनी देओल के छोटे भाई-एक्टर बॉबी देओल ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजीज छोड़े हैं. कई फैंस ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहा है. फिलहाल, सनी देओल की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी-2' को टक्कर देने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर-2' सिनेमाघरों में 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगवाने के लिए तैयार है. फर्स्ट डे शो देखने के लिए फिल्म की 2 लाख से भी ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शक फिल्म को लेकर कितना एक्साइडेट हैं. वहीं, फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले ही सनी देओल ने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिसमें जमीन के बाद समुद्र 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' से गूंज उठा है.

सनी देओल ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट अपलोड किया है, जिसमें वह इंडियन कोस्ट गार्ड के जवानों के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह गार्ड्स के साथ 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अन्य तस्वीरों में वह जहाज में खड़े समंदर की हवाओं का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं.

तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए गदर एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, 'आईसीजीएस समुद्र में अपने भारतीय तटरक्षक परिवार से मुलाकात हुई. जहाज पर बहुत अच्छा समय बिताया. अपने युवा दोस्तों के साथ बातचीत की जो हमारे समुद्रों और तटों की रक्षा करते हैं. कैसे समंदर हिंदुस्तान जिंदाबाद से गूंज उठा, इसकी कुछ झलकियां साझा कर रहा हूं.'

सनी देओल के पोस्ट करते ही फैंस के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं. फैंस ने कमेंट सेक्शन को 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे और फायर व लाल दिल वाले इमोजीज से भर दिया है. पोस्ट पर सनी देओल के छोटे भाई-एक्टर बॉबी देओल ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजीज छोड़े हैं. कई फैंस ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहा है. फिलहाल, सनी देओल की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी-2' को टक्कर देने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 10, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.