हैदराबाद : सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर धमाकेदार फिल्म गदर 2 ने अपने दूसरे वीकेंड (18-19-20 अगस्त) को बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म ने दूसरे वीकेंड में बंपर कमाई की है, जिससे बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड मिट्टी में मिल गए हैं. बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 10 दिनों में ही 400 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. गदर 2 की अपार सफलता को देख सनी के विरोधी के पसीने छूट रहे हैं. अब 21 अगस्त को गदर 2 अपने दूसरे सोमवार में एंट्री कर चुकी है. गदर 2 अपने पहले मंडे टेस्ट में पास हुई थी और फिल्म तकरीबन 40 करोड़ का कारोबार किया था. अब जानेंगे कि गदर 2 ने अपने दूसरे वीकेंड के कलेक्शन से शाहरुख की पठान से आमिर खान की दंगल समेत किन 5 मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल चटाई.
'पठान' से लेकर दंगल तक इन फिल्मों को दी पटखनी
बता दें, गदर 2 ने अपने दूसरे वीकेंज पर रिकॉर्ड 90 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है, जो इंडियन बॉक्स ऑफिस के इतिहास में कमाई का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. गदर 2 ने दूसरे शुक्रवार (20.50 करोड़) शनिवार (31.07 करोड़) और रविवार (38.90 करोड़) कमाई कर अपने बॉक्स ऑफिस नया रिकॉर्ड सेट किया है. दूसरे वीकेंड के इन तीन दिनों की कमाई में पठान ने 63.50 करोड़, बाहुलबली 2 (80.75), केजीएफ 2 (52.49 करोड़), दंगल (73.70 करोड़) और संजू ने 62.97 करोड़ का कलेक्शन किया था. बता दें, गदर ने पहले वीक (7 दिनों में) 284.63 करोड़ का कलेक्शन किया था.
गदर 2 का 10 दिनों का कुल कलेक्शन
बता दें, अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 में एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की लव-स्टोरी दर्शकों के पसंद आ रही है और साथ ही सनी देओल का पाकिस्तान में तारा सिंह का नया अवतार सबसे ज्यादा अट्रैक्ट कर रहा है. सनी देओल के तारा सिंह रोल का ही दर्शकों के बीच ज्यादा क्रेज, जिसकी वजह से फिल्म ने 10 दिनों में 377 करोड़ कमाकर 400 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.