ETV Bharat / entertainment

Box Office Collection : मंडे टेस्ट में पास होंगी 'गदर 2' और 'OMG 2', जानें क्या होगा 'जेलर' का हाल ? - गदर 2 मंडे टेस्ट

BOX OFFICE Collection On Monday : जेलर, गदर 2 और ओएमजी 2 आज 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अपना मंडे टेस्ट दे रही हैं. अब देखना होगा कि नॉन-हॉलीडे पर ताबड़तोड़ कमाई कर रहीं इन तीनों का क्या हाल होगा. इससे पहले एक नजर डालते हैं कि मंडे टेस्ट में ये तीनों फिल्में कितना कलेक्शन कर सकती हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 3:18 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 3:34 PM IST

हैदराबाद : इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्म गदर 2, जेलर और ओएमजी 2 ने गदर मचा रखा है. इन तीनों फिल्मों में पहले ही वीकेंड मिलकर 500 करोड़ से ज्यादा कमाकर इतिहास रच दिया है. कमाल की बात तो यह है कि इन तीनों ही फिल्मों की कहानी दर्शकों को गले के नीचे से उतर रही है. तीनों फिल्मों के कम-ज्यादा लेकिन प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अपने पहले ही संडे (13 अगस्त) बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा बटोरा. अब फिल्म 14 अगस्त को अपने मंडे टेस्ट में परीक्षा दे रही है. 14 अगस्त सोमवार नॉन-हॉलीडे है और इस दिन बड़ी से बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टेस्ट पास करने में नाकामयाब रह जाती है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रहीं जेलर, गदर 2 और OMG 2 अपने मंडे टेस्ट में कितना सफल होंगी.

जेलर

साउथ सुपरस्टार रनजीकांत, तमन्ना भाटिया और मोहनलाल स्टारर फिल्म जेलर ने 48.35 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 25.57, तीसरे दिन 34.33, चौथे दिन 38.74 करोड़ रुपये बटोरे. फिल्म का कुल कलेक्शन 130 करोड़ के करीब जा चुका है. अब फिल्म को लेकर कहा जा रहा है जेलर अपने मंडे टेस्ट सोमवार (पांचवें दिन) 24.39 करोड़ रुपये कमा सकती है. यानि फिल्म अपने इन चार दिनों के मुकाबले कम कमाएगी.

गदर 2

इधर, 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिर पर गदर मचा रही सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ से खाता खोल सबको चौंका दिया था. गदर 2 की सक्सेस सनी देओल का कमबैक बताई जा रही है. बता दें, गदर 2 ने पहले दिन 40.10 करोड़, दूसरे दिन 45 करोड़ और तीसरे दिन 52 करोड़ का बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. गदर 2 ने तीन दिन में कुल 137 करोड़ (NBOC) का कलेक्शन कर लिया है. अब कहा जा रहा है कि गदर सोमवार यानि अपने चौथे दिन 30 करोड़ रुपये का सकती है.

ओएमजी 2

इधर, सेक्स एजुकेशन पर बनी अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ओएमजी 2 भी दर्शकों को अच्छी लग रही हैं. 7 लगातर फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार कि फिल्म ओएमजी 2 ने दर्शकों के बीच खास तारीफ बटोरी है. बता दें, फिल्म भले ही जेलर और गदर 2 के मुकाबले कम कमा रही है, लेकिन अक्षय की इस फिल्म ने भी दर्शकों का दिल जीता है. बता दें, ओएमजी 2 पहले दिन 10.26 करोड़, दूसरे दिन 15.3, तीसरे दिन 17.50 करोड़ का बिजनेस कर कुल कलेक्शन 43.56 करोड़ का कर लिया है. अब फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि मंडे टेस्ट में वह 11 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. वहीं, ओएमजी 2 चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.

सोमवार को भी होगा बॉक्स ऑफिस पर धमाका

मंडे टेस्ट में देखा जाए तो जेलर, गदर 2 और ओएमजी बॉक्स ऑफिस पर मिलकर तकरीबन 75 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाने जा रही हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि बॉक्स ऑफिस पर पहली बार होगा जब मंडे टेस्ट में इतना पैसा बटोर जाएगा.

ये भी पढे़ं : Box Office Record : 100 सालों में बना ऐसा इतिहास, इन चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ये गदर

हैदराबाद : इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्म गदर 2, जेलर और ओएमजी 2 ने गदर मचा रखा है. इन तीनों फिल्मों में पहले ही वीकेंड मिलकर 500 करोड़ से ज्यादा कमाकर इतिहास रच दिया है. कमाल की बात तो यह है कि इन तीनों ही फिल्मों की कहानी दर्शकों को गले के नीचे से उतर रही है. तीनों फिल्मों के कम-ज्यादा लेकिन प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अपने पहले ही संडे (13 अगस्त) बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा बटोरा. अब फिल्म 14 अगस्त को अपने मंडे टेस्ट में परीक्षा दे रही है. 14 अगस्त सोमवार नॉन-हॉलीडे है और इस दिन बड़ी से बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टेस्ट पास करने में नाकामयाब रह जाती है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रहीं जेलर, गदर 2 और OMG 2 अपने मंडे टेस्ट में कितना सफल होंगी.

जेलर

साउथ सुपरस्टार रनजीकांत, तमन्ना भाटिया और मोहनलाल स्टारर फिल्म जेलर ने 48.35 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 25.57, तीसरे दिन 34.33, चौथे दिन 38.74 करोड़ रुपये बटोरे. फिल्म का कुल कलेक्शन 130 करोड़ के करीब जा चुका है. अब फिल्म को लेकर कहा जा रहा है जेलर अपने मंडे टेस्ट सोमवार (पांचवें दिन) 24.39 करोड़ रुपये कमा सकती है. यानि फिल्म अपने इन चार दिनों के मुकाबले कम कमाएगी.

गदर 2

इधर, 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिर पर गदर मचा रही सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ से खाता खोल सबको चौंका दिया था. गदर 2 की सक्सेस सनी देओल का कमबैक बताई जा रही है. बता दें, गदर 2 ने पहले दिन 40.10 करोड़, दूसरे दिन 45 करोड़ और तीसरे दिन 52 करोड़ का बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. गदर 2 ने तीन दिन में कुल 137 करोड़ (NBOC) का कलेक्शन कर लिया है. अब कहा जा रहा है कि गदर सोमवार यानि अपने चौथे दिन 30 करोड़ रुपये का सकती है.

ओएमजी 2

इधर, सेक्स एजुकेशन पर बनी अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म ओएमजी 2 भी दर्शकों को अच्छी लग रही हैं. 7 लगातर फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार कि फिल्म ओएमजी 2 ने दर्शकों के बीच खास तारीफ बटोरी है. बता दें, फिल्म भले ही जेलर और गदर 2 के मुकाबले कम कमा रही है, लेकिन अक्षय की इस फिल्म ने भी दर्शकों का दिल जीता है. बता दें, ओएमजी 2 पहले दिन 10.26 करोड़, दूसरे दिन 15.3, तीसरे दिन 17.50 करोड़ का बिजनेस कर कुल कलेक्शन 43.56 करोड़ का कर लिया है. अब फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि मंडे टेस्ट में वह 11 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. वहीं, ओएमजी 2 चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.

सोमवार को भी होगा बॉक्स ऑफिस पर धमाका

मंडे टेस्ट में देखा जाए तो जेलर, गदर 2 और ओएमजी बॉक्स ऑफिस पर मिलकर तकरीबन 75 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाने जा रही हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि बॉक्स ऑफिस पर पहली बार होगा जब मंडे टेस्ट में इतना पैसा बटोर जाएगा.

ये भी पढे़ं : Box Office Record : 100 सालों में बना ऐसा इतिहास, इन चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ये गदर
Last Updated : Aug 14, 2023, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.