ETV Bharat / entertainment

Gadar 2: डायरेक्टर अनिल शर्मा का बड़ा खुलासा, 'गदर' में कास्टिंग के समय एक्टिंग में कमजोर थी बड़े घर की बेटी अमीषा पटेल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 7:24 PM IST

11 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच फिल्म से जुड़े कई अनसुने किस्से भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में 'गदर 2' के डायरेक्टर ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लेकर एक खुलासा किया.

Director Anil Sharma said Ameesha Patel was week in acting
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अमीषा को कहा एक्टिंग में वीक

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. फिल्म सबसे तेज 450 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. इसके अलावा भी फिल्म ने कई और रिकॉर्ड्स भी तोड़े, वहीं हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लेकर एक खुलासा किया है.

एक्टिंग में वीक थी अमीषा
गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अमीषा के बारे में बात करते हुए कहा कि वह एक अमीर परिवार से आती हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने उन्हें 'गदर: एक प्रेम कथा' में कास्ट किया तो वह एक कमजोर अभिनेत्री थीं. इसके साथ ही अमीषा 'कभी-कभी कुछ चीजों को लेकर गुस्सा भी हो जाती थी', लेकिन वह एक दयालु इंसान हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार 'गदर: एक प्रेम कथा' में उनके लिए सकीना का किरदार चुना तो वह एक कमजोर एक्ट्रेस थीं. अनिल ने कहा कि 2001 की फिल्म के लिए अमीषा को छह महीने के ट्रेनिंग की जरुरत थी.

दिल की अच्छी हैं अमीषा
जब अनिल से अमीषा के साथ उनके मौजूदा रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरा रिश्ता कभी किसी के साथ खराब नहीं होता, तू-तू-मैं-मैं भी हुई, ठीक भी हो गई. अमीषा जी का नेचर ऐसा ही है. पिछली गदर के दौरन उनसे मुलाकात के दौरान थोड़ी कहासुनी हो गई थी. वो बड़े घर की बिटिया हैं, उनके मिजाज थोड़े बड़े हैं, मगर दिल की बुरी नहीं हैं, दिल की अच्छी है. बड़े घर की बेटी जो होती है कभी-कभी तुनकमिजाज आ जाती है, हम लोग छोटे घर के लोग हैं. हम लोग प्यार मोहब्बत से रहते हैं. वो भी रहती हैं, लेकिन थोड़ा सा रवैया, एक अदा है उनमें जो कभी-कभी टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती है, लेकिन इंसान अच्छी हैं.

अमीषा पटेल फिलहाल सनी देओल के साथ अपनी फिल्म 'गदर 2' की बॉक्स ऑफिस पर सफलता का आनंद ले रही हैं. 2000 में कहो ना… प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने 'गदर: एक प्रेम कथा' में भी अभिनय किया था. अनिल ने बताया अमीषा से कहा था कि उन्हें कम से कम छह महीने तक ट्रेनिंग देनी होगी और वह मान गईं, वह 4-5 घंटे के लिए ट्रेनिंग के लिए आती थीं.

'गदर 2' सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, ये 2001 में आई 'गदर:एक प्रेम कथा' का सीक्वल है. जिसमें सनी देओल ने ट्रक ड्राइवर तारा और अमीषा पटेल ने सकीना का रोल प्ले किया था. 'गदर 2' में तारा सिंह पाकिस्तान में कैद अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को बचाने के लिए बॉर्डर पार करके जाते हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. फिल्म सबसे तेज 450 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है. इसके अलावा भी फिल्म ने कई और रिकॉर्ड्स भी तोड़े, वहीं हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लेकर एक खुलासा किया है.

एक्टिंग में वीक थी अमीषा
गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अमीषा के बारे में बात करते हुए कहा कि वह एक अमीर परिवार से आती हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने उन्हें 'गदर: एक प्रेम कथा' में कास्ट किया तो वह एक कमजोर अभिनेत्री थीं. इसके साथ ही अमीषा 'कभी-कभी कुछ चीजों को लेकर गुस्सा भी हो जाती थी', लेकिन वह एक दयालु इंसान हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार 'गदर: एक प्रेम कथा' में उनके लिए सकीना का किरदार चुना तो वह एक कमजोर एक्ट्रेस थीं. अनिल ने कहा कि 2001 की फिल्म के लिए अमीषा को छह महीने के ट्रेनिंग की जरुरत थी.

दिल की अच्छी हैं अमीषा
जब अनिल से अमीषा के साथ उनके मौजूदा रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरा रिश्ता कभी किसी के साथ खराब नहीं होता, तू-तू-मैं-मैं भी हुई, ठीक भी हो गई. अमीषा जी का नेचर ऐसा ही है. पिछली गदर के दौरन उनसे मुलाकात के दौरान थोड़ी कहासुनी हो गई थी. वो बड़े घर की बिटिया हैं, उनके मिजाज थोड़े बड़े हैं, मगर दिल की बुरी नहीं हैं, दिल की अच्छी है. बड़े घर की बेटी जो होती है कभी-कभी तुनकमिजाज आ जाती है, हम लोग छोटे घर के लोग हैं. हम लोग प्यार मोहब्बत से रहते हैं. वो भी रहती हैं, लेकिन थोड़ा सा रवैया, एक अदा है उनमें जो कभी-कभी टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती है, लेकिन इंसान अच्छी हैं.

अमीषा पटेल फिलहाल सनी देओल के साथ अपनी फिल्म 'गदर 2' की बॉक्स ऑफिस पर सफलता का आनंद ले रही हैं. 2000 में कहो ना… प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने 'गदर: एक प्रेम कथा' में भी अभिनय किया था. अनिल ने बताया अमीषा से कहा था कि उन्हें कम से कम छह महीने तक ट्रेनिंग देनी होगी और वह मान गईं, वह 4-5 घंटे के लिए ट्रेनिंग के लिए आती थीं.

'गदर 2' सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी, ये 2001 में आई 'गदर:एक प्रेम कथा' का सीक्वल है. जिसमें सनी देओल ने ट्रक ड्राइवर तारा और अमीषा पटेल ने सकीना का रोल प्ले किया था. 'गदर 2' में तारा सिंह पाकिस्तान में कैद अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को बचाने के लिए बॉर्डर पार करके जाते हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.