ETV Bharat / entertainment

Gadar 2 Vs Pathaan : पहले हफ्ते 'गदर 2' और 'पठान' की कमाई में कितना फर्क?, क्या 'तारा सिंह' तोड़ पाएगा ये रिकॉर्ड? - पठान और गदर 2

First Week Comparison between Gadar 2 and Pathaan : सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 को लेकर जा रहा है कि फिल्म शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' को डोमेस्टिक कलेक्शन में पानी पिला देगी. आइए देखते हैं दोनों फिल्मों के हफ्तेभर के कलेक्शन का तुलनात्मक अंतर.

Gadar 2 Vs Pathaan
'गदर 2' और 'पठान'
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 3:55 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के लिए माजूदा साल 2023 चांदी साबित हो रहा है. इस साल पठान और द केरल स्टोरी के बाद फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. पठान ने 500 करोड़, गदर 2 ने 300 करोड़ और द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. अब गदर 2 की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 280 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और आठ दिनों में आंकड़ा 300 करोड़ को पार कर गया. वहीं, शाहरुख खान की पठान ने 300 करोड़ का आंकड़ा अपने पहले हफ्ते में ही कर लिया था. अब कहा जा रहा है कि गदर 2 डॉमेस्टिक कलेक्शन में पठान को पछाड़ती नजर आ रही हैं. ऐसे में जानेंगे कि गदर 2 और पठान का पहला हफ्ता डे वाइज कितनी कमाई की थी.

  • गदर 2 डे वाइज कमाई

पहला दिन-40.10 करोड़

दूसरा दिन- 45 करोड़

तीसरा दिन- 52 करोड़

चौथा दिन- 38 करोड़

पांचवां दिन-55 करोड़

छठा दिन- 32 करोड़

सातवां दिन- 22 करोड़

कुल- 284.10 करोड़ (फर्स्ट वीक कलेक्शन)

  • पठान डे वाइज कमाई

पहला दिन- 55 करोड़

दूसरा दिन- 68 करोड़

तीसरा दिन- 38 करोड़

चौथा दिन- 51.50 करोड़

पांचवां दिन-58.50 करोड़

छठा दिन- 25.50 करोड़

सातवां दिन- 22 करोड़

कुल - 318.50 करोड़ (फर्स्ट वीक कलेक्शन)

पठान को पछाड़ेगी गदर 2?

अब कहा जा रहा है कि गदर 2 डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फिल्म पठान को पछाड़ सकती है. पठान का डोमेस्टिक कलेक्शन 525 करोड़ का है. वहीं, यहां तक पहुंचने के लिए गदर 2 के पास अब एक हफ्ता और बचा है, क्योंकि 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज होने जा रही है. दर्शकों को फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में गदर 2 को पठान को पछाड़ने के लिए अपने आगामी हफ्ते में ही उसका रिकॉर्ड तोड़ना पड़ेगा.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 की बिग सक्सेस के बाद 'बॉर्डर 2' की तैयारी, सनी देओल फिर मचाएंगे बॉक्स ऑफिस पर गदर?

हैदराबाद : बॉलीवुड के लिए माजूदा साल 2023 चांदी साबित हो रहा है. इस साल पठान और द केरल स्टोरी के बाद फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. पठान ने 500 करोड़, गदर 2 ने 300 करोड़ और द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. अब गदर 2 की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 280 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और आठ दिनों में आंकड़ा 300 करोड़ को पार कर गया. वहीं, शाहरुख खान की पठान ने 300 करोड़ का आंकड़ा अपने पहले हफ्ते में ही कर लिया था. अब कहा जा रहा है कि गदर 2 डॉमेस्टिक कलेक्शन में पठान को पछाड़ती नजर आ रही हैं. ऐसे में जानेंगे कि गदर 2 और पठान का पहला हफ्ता डे वाइज कितनी कमाई की थी.

  • गदर 2 डे वाइज कमाई

पहला दिन-40.10 करोड़

दूसरा दिन- 45 करोड़

तीसरा दिन- 52 करोड़

चौथा दिन- 38 करोड़

पांचवां दिन-55 करोड़

छठा दिन- 32 करोड़

सातवां दिन- 22 करोड़

कुल- 284.10 करोड़ (फर्स्ट वीक कलेक्शन)

  • पठान डे वाइज कमाई

पहला दिन- 55 करोड़

दूसरा दिन- 68 करोड़

तीसरा दिन- 38 करोड़

चौथा दिन- 51.50 करोड़

पांचवां दिन-58.50 करोड़

छठा दिन- 25.50 करोड़

सातवां दिन- 22 करोड़

कुल - 318.50 करोड़ (फर्स्ट वीक कलेक्शन)

पठान को पछाड़ेगी गदर 2?

अब कहा जा रहा है कि गदर 2 डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फिल्म पठान को पछाड़ सकती है. पठान का डोमेस्टिक कलेक्शन 525 करोड़ का है. वहीं, यहां तक पहुंचने के लिए गदर 2 के पास अब एक हफ्ता और बचा है, क्योंकि 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज होने जा रही है. दर्शकों को फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में गदर 2 को पठान को पछाड़ने के लिए अपने आगामी हफ्ते में ही उसका रिकॉर्ड तोड़ना पड़ेगा.

ये भी पढे़ं : Gadar 2 की बिग सक्सेस के बाद 'बॉर्डर 2' की तैयारी, सनी देओल फिर मचाएंगे बॉक्स ऑफिस पर गदर?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.