मुंबई: मूड ऑफ हो या कोई बात आपको परेशान कर रही हो तो उससे निकलने कै सबसे आसान तरीका है खुद को खुशियों और कॉमेडी के पास बांध ले जाइए. सोशल मीडिया पर कई फनी रील्स आपको गुदगुदा सकते हैं, जिससे कि आपकी टेंशन पल भर में खत्म हो सकती है. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर एक से बढ़कर एक फनी रील्स शेयर करते रहते हैं. एक्टर्स का अकाउंट ऐसे ही मजेदार वीडियोज, रील्स से भरा पड़ा है, जो देखने के बाद आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे.
बता दें कि फिल्मों के अलावा मजेदार रील्स के जरिये फैंस को हंसाने वाले बॉलीवुड के क्यूट कपल रितेश और जेनेलिया की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी हिट है. रील्स देखने के बाद आप पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. शेयर्ड पहली रील को रितेश ने 'नवरा बयरो' कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि जिनकी शक्ल मिलती है वह भाई-बहन, जिनकी अक्ल मिलती वह सच्चे दोस्त और जिनकी न शक्ल मिलती है और न अक्ल वो पति-पत्नी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शेयर्ड इस रील को इंस्टग्राम पर शेयर कर रितेश ने लिखा- जोक अच्छा था जेनेलिया का क्यों पसंद नहीं आया पता नहीं?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तीसरा रील और भी मजेदार है, जिसमें रितेश हेल्मेट की तुलना पत्नी से करते नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
चौथे रील को देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे, जिसमें रितेश कुछ कहते हैं कि तुरंत जेनेलिया की आवाज आती है 'सुनो जी वीडियो बन जाए तो आकर कपड़े धो लेना'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अब आप ठहाका लगाने के लिए तैयार हो जाइए. लेटेस्ट वीडियो में रितेश मजेदार अंदाज में कहते नजर आ रहे हैं 'यदि लड़की से गलती हो जाए तो कुसूर गलती की है'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें- एक साथ नजर आए रूह बाबा और विजय सलगांवकर, बोले- पावभाजी बहुत अच्छी थी