हैदराबाद : अगर आप क्रिकेट के फैंस हैं और बीते कल (7 नवंबर) को अफगानिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच हुआ मुकाबला नहीं देखा तो समझें आपने मौजूदा वर्ल्डकप में कुछ नहीं देखा. जी हां, इस मैच की हम नहीं बल्कि पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने 293 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं, अफगानिस्तान ने 91 रनों पर आस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ियों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद तय हो गया था कि अब अफगानिस्तान पहली बार वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी, लेकिन किसी को क्या पता था कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल यह करिश्मा कर दिखाएंगे.
क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए थे 202 रन. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने अकेले क्रीज पर खड़े 201 रन ठोक डाले और वो भी घायल अवस्था में. जी हां, पिच पर एक पैर पर खेल ग्लैन मैक्सवेल ठीक 'बाहुबली' की तरह 'दुश्मनों' (अफगानिस्तान) को धूल चटा दी. जिस किसी ने भी यह मैच देखा है, उसके लिए यह मैक्सवेल की पारी किसी गोल्डन तोहफे से कम नहीं है.
राजामौली के उड़े होश
अब मैक्सवेल की पारी से बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस राजामौली और तक हिल गये हैं. उन्होंने इस पर अपने एक्स पोस्ट में कहा है Maddd Maxxx कमेंट किया है.
-
MAAADDD MAAAXXXX.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The greatest innings I ever saw...🙏🏽🙏🏽👍🏼
">MAAADDD MAAAXXXX.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 7, 2023
The greatest innings I ever saw...🙏🏽🙏🏽👍🏼MAAADDD MAAAXXXX.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 7, 2023
The greatest innings I ever saw...🙏🏽🙏🏽👍🏼
रणवीर सिंह ने बजाई ताली
वहीं, रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मैक्सवेल की तस्वीर शेयर कर लिखा है, बिग शो और नीचे खुद रणवीर सिंह ताली बजाते दिख रहे हैं. इधर, बॉलीवुड एक और शानदार एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी मैक्सवेल की ऐतिहासिक पारी की तारीफ की है.
रणदीप ने लिखा है, पूरी तरह से वन मैन शो मैक्सी!! अबतक महान वनडे पारियों में से एक!! बेशक कपिल देव को छोड़कर!!
-
Totally a one man show Maxi !! One of greatest ODI innnings of all time !! Except Kapil Dev of course !! #AUSvsAFG #Maxwell pic.twitter.com/yrhUhqXm5h
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Totally a one man show Maxi !! One of greatest ODI innnings of all time !! Except Kapil Dev of course !! #AUSvsAFG #Maxwell pic.twitter.com/yrhUhqXm5h
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) November 7, 2023Totally a one man show Maxi !! One of greatest ODI innnings of all time !! Except Kapil Dev of course !! #AUSvsAFG #Maxwell pic.twitter.com/yrhUhqXm5h
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) November 7, 2023