मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस को 21 अप्रैल को बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि इस दिन ईद के मौके पर सलमान खान अपने फैंस के लिए फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का तोहफा ला रहे हैं. इस फिल्म से सलमान खान कई नए कलाकारों को भी मौका दे रहे हैं. इसमें शहनाज गिल और पलक तिवारी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा फिल्म में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, कोरियोग्राफर राघव जुयाल और साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी अहम किरदार में नजर आएंगी. किरदार से याद आया है कि फिल्म रिलीज होने से पहले हमें पता चल गया है कि सलमान खान से लेकर शहनाज गिल तक फिल्म में कौन किस नाम का किरदार निभाएगा. तो आइए जानते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म की स्टार कास्ट के किरदार के नाम
शहनाज गिल 'सुकून', राघव 'इश्क', पलक 'मुस्कान', विनाली भटनागर 'चाहत', जस्सी 'मोह', सिद्धार्थ 'लव', पूजा 'भाग्यलक्ष्मी' और सलमान खान भाईजान के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म से कई गाने और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं, जो पहले ही धमाका मचा चुके हैं, लेकिन अब देखना यह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा धमाल करती है.
सलमान खान से है उम्मीद
बता दें, सलमान खान को बतौर एक्टर पिछली बार फिल्म अंतिम-द फाइनल ट्रुथ (2021) में देखा गया था. वहीं, साल 2022 में सलमान खान साउथ की गॉडफादर, मराठी की वेद और बॉलीवुड फिल्म पठान में कैमियो करते नजर आए थे. अब पूरे दो साल बाद सलमान खान बतौर एक्टर बड़े पर्दे पर उतर रहे हैं. ऐसे में सलमान खान के फैंस को उनसे बड़ी उम्मीद है और वहींल ,सलमान खान भी चाहते हैं कि उनकी फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिले.
ये भी पढे़ं : Shehnaaz Gill : सलमान खान को लेकर शहनाज गिल के दिल में है ये बड़ी इच्छा, जानना नहीं चाहेंगे