हैदराबाद : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अब जन्म-जिंदगी के लिए एक हो गये हैं. कपल ने बीती 24 सितंबर को उदयपुर के शाही लीला पैलेस में परिजनों और खास रिश्तेदारों के साथ-साथ स्पेशल गेस्ट के बीच एक-दूजे का हाथ थामा. वहीं, आज 25 सितंबर की सुबह-सुबह परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा संग शादी की पहली तस्वीरें शेयर कर सेलेब्स और फैंस का प्यार लूट रहे हैं. अब इस खूबसूरत जोड़ी को फैंस और सेलेब्स के बीच शादी की बधाईयों का तांता लग चुका है. इसमें कई शादीशुदा एक्ट्रेस शामिल हैं, जैसे कि अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, कियारा आडवानी और करीना कपूर. वहीं, विक्की कौशल और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स भी कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं.
अनुष्का शर्मा ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को शादी की बधाई दे लिखा है, 'इस खूबसूरत जोड़ी को शादी की बधाई, आपकी जिंदगी में खुशियां और शांति बने रहे.
आलिया भट्ट ने लिखा है, आपका शादीशुदा क्लब में स्वागत है और शादी के लिए ढेरों बधाईयां
करीना कपूर खान लिखती हैं, सैफ और करीना की ओर से आपको शादी की शुभकामनाएं आपकी नई जर्नी खूब आगे बढ़े.
कियारा आडवाणी ने लिखा है, शादी शुदा क्लब में आपका स्वागत है और इस खास दिन के लिए ढेरों बधाईयों के साथ जिंदगीभर खुश रहने की शुभकामनाएं'.
कैटरीना कैफ ने कपल को बधाई दे लिखा है, 'आप दोनों को शादी की ढेरों बधाईयां, आप सदा खुश रहो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा'.
विक्की कौशल लिखते हैं, 'परिणीति और राघव को शादी की ढेरों बधाईयां खुश रहो'.
हमारी ओर से भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को शादी की बधाई.....