हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के मुंबई वाले बंगले 'मन्नत' के पास वाली बिल्डिंग में बीती रात आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंडस्टैंड रोड, बांद्रा (पश्चिम) में जीवेश बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर स्टोरी लेवल-2 में आग लगी. रातभर आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. गौरतलब है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसका नाम 'जीवेश' है और यह बिल्डिंग शाहरुख खान के घर मन्नत के ठीक बगल में स्थित है.
शाहरुख के फैंस को बता दें, इस घटना से शाहरुख खान का बंगला मन्नत पूरी तरह सुरक्षित है. आपको बता दें कि शाहरुख खान का बंगला बांद्रा में है. इस इलाके में बॉलीवुड की नामी हस्तियों के बंगले भी हैं.
-
Maharashtra | A level II fire broke out on the 14th floor of Jivesh Building at Bandstand Road, Bandara (W). 8 fire tenders reach the site. Further details awaited: Mumbai Fire Brigade(MFB) pic.twitter.com/orLyyFbCm2
— ANI (@ANI) May 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Maharashtra | A level II fire broke out on the 14th floor of Jivesh Building at Bandstand Road, Bandara (W). 8 fire tenders reach the site. Further details awaited: Mumbai Fire Brigade(MFB) pic.twitter.com/orLyyFbCm2
— ANI (@ANI) May 9, 2022Maharashtra | A level II fire broke out on the 14th floor of Jivesh Building at Bandstand Road, Bandara (W). 8 fire tenders reach the site. Further details awaited: Mumbai Fire Brigade(MFB) pic.twitter.com/orLyyFbCm2
— ANI (@ANI) May 9, 2022
शाहरुख खान ने हाल ही में अपने घर की नेम प्लेट पर खर्चा किया था. इस नेमप्लेट को खुद गौरी खान ने डिजाइन किया था. मन्नत नाम की इस नेमप्लेट पर शाहरुख खान ने 25 लाख रुपये खर्च किए थे.
बता दें, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं और कई बॉलीवुड हस्तियों के बंगले और घर के लिए इंटीरियर डिजाइन कर चुकी हैं. गौरी अपने प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करती रहती हैं.
इधर बात करें शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की तो बता दें, शाहरुख खान कोरोना छंटने के बाद एक बार फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो गये हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी मच अवेटेड फिल्म पठान की शूटिंग स्पेन में खत्म की है.
वहीं, बॉलीवुड के सफल डायरेक्टर में से एक राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख ने फिल्म डंकी साइन की है. यह पहली बार है जब शाहरुख और राजकुमार हिरानी किसी एक ही प्रोजेक्ट पर साथ करने जा रहे हैं. हालांकि राजुकमार ने शाहरुख को पहले कई प्रोजेक्ट ऑफर किये थे, जिसे शाहरुख ने किसी कारण से नहीं किए.
ये भी पढे़ं : आमिर खान की बेटी ने पूल में बॉयफ्रेंड संग की मस्ती, पानी में दिए रोमांटिक पोज