ETV Bharat / entertainment

OTT पर इस हफ्ते धूम मचाने को तैयार है ये फिल्में और बेव सीरीज, जाने कब-कब होंगी रिलीज - Films And Web Series

फरवरी महीने का दूसरा सप्ताह दर्शकों के लिए काफी खास है. इस महीनो ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रीलीज की जायेगी. पढ़ें पूरी खबर..

Films And Web Series
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी और शाहिद कपूर
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 8:01 PM IST

मुंबईः फरवरी महीने में ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज होने जा रहा है. दर्शक घर बैठे दर्शक फिल्में और वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं. इनमें मुख्य रूप से शाहिद कपूर की 'फर्जी', काजोल की फिल्म 'सलमा वेंकी', हंसिका मोटवानी की 'लव शादी ड्रामा', साउथ सुपर स्टार अजीत कुमार की 'थुनिवु' मुख्य रूप से शामिल है. इन फिल्मों और वेब सीरीज में शामिल कलाकारों के फैंस को अपने प्रिय एक्टर और एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.

फर्जी
फर्जी 10 फरवरी को ओटीट फ्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. सुपर स्टार शाहिद कपूर बेव सीरीज फर्जी के जरिेए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. 'फर्जी' में शाहिद कपूर सनी के रोल में हैं. इसके अलावा इस फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति लीड, अभनेत्री राशि खन्ना लीड रोल में है. सलमा वेंकी- अभनेत्री काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' ओटीटी प्लेटफार्म G5 पर 10 फरवरी को रिलीज की जायेगी. बता दें कि 'सलमा वेंकी' बीते साल दिसंबर में सिनेमा घरों के लिए रिलीज किया गया था. 'सलाम वेंकी' में विशाल जेठवा, कोलावेन्नु वेंकटेश, रेवती, काजोल, सुजाता, आमिर खान, राजीव खंडेलवाल और डॉ शेखर ने काम किया है.

लव शादी ड्रामा
जानी मानी अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की वेब सिरीज 'लव शादी ड्रामा' वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉट स्टार पर 10 फरवरी को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी. बता दें कि अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी की है. लाइमलाइट में रहने वाली हंसिका मोटवानी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं. थुनिवु- फिल्म 'थुनिवु' जल्द ओटीटी पर 8 फरवरी को रिलीज की जायेगी. बता दें कि इससे पहले थुनिवु बड़े पर्दे पर रिलीज की जा चुकी है. फिल्म में साउथ स्टार अजीत कुमार लीड रोड में है. यह फिल्म एक्शन से भरपूर है.

ये भी पढ़ें-Pathaan Box Office Collection Day 12 : 'पठान' ने 12वें दिन 'दंगल' को धूल चटाई, 800 करोड़ के पार हुई फिल्म की कमाई

मुंबईः फरवरी महीने में ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज होने जा रहा है. दर्शक घर बैठे दर्शक फिल्में और वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं. इनमें मुख्य रूप से शाहिद कपूर की 'फर्जी', काजोल की फिल्म 'सलमा वेंकी', हंसिका मोटवानी की 'लव शादी ड्रामा', साउथ सुपर स्टार अजीत कुमार की 'थुनिवु' मुख्य रूप से शामिल है. इन फिल्मों और वेब सीरीज में शामिल कलाकारों के फैंस को अपने प्रिय एक्टर और एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.

फर्जी
फर्जी 10 फरवरी को ओटीट फ्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. सुपर स्टार शाहिद कपूर बेव सीरीज फर्जी के जरिेए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. 'फर्जी' में शाहिद कपूर सनी के रोल में हैं. इसके अलावा इस फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति लीड, अभनेत्री राशि खन्ना लीड रोल में है. सलमा वेंकी- अभनेत्री काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' ओटीटी प्लेटफार्म G5 पर 10 फरवरी को रिलीज की जायेगी. बता दें कि 'सलमा वेंकी' बीते साल दिसंबर में सिनेमा घरों के लिए रिलीज किया गया था. 'सलाम वेंकी' में विशाल जेठवा, कोलावेन्नु वेंकटेश, रेवती, काजोल, सुजाता, आमिर खान, राजीव खंडेलवाल और डॉ शेखर ने काम किया है.

लव शादी ड्रामा
जानी मानी अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की वेब सिरीज 'लव शादी ड्रामा' वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉट स्टार पर 10 फरवरी को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी. बता दें कि अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी की है. लाइमलाइट में रहने वाली हंसिका मोटवानी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं. थुनिवु- फिल्म 'थुनिवु' जल्द ओटीटी पर 8 फरवरी को रिलीज की जायेगी. बता दें कि इससे पहले थुनिवु बड़े पर्दे पर रिलीज की जा चुकी है. फिल्म में साउथ स्टार अजीत कुमार लीड रोड में है. यह फिल्म एक्शन से भरपूर है.

ये भी पढ़ें-Pathaan Box Office Collection Day 12 : 'पठान' ने 12वें दिन 'दंगल' को धूल चटाई, 800 करोड़ के पार हुई फिल्म की कमाई

Last Updated : Feb 6, 2023, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.