ETV Bharat / entertainment

पुलिस के हत्थे चढ़े फिल्ममेकर कमल किशोर मिश्रा, दूसरी महिला संग पकड़े जाने पर पत्नी पर चढ़ाई थी कार - filmmaker kamal kishor mishra video

फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा की पत्नी के बयान के मुताबिक, उन्होंने पति को कार में गैर महिला संग संदिग्थ हालत में देख कार को रोकने की कोशिश की तो फिल्ममेकर ने बेरहमी से पत्नी पर कार चढ़ा दी और फरार हो गया.

कमल किशोर मिश्रा
कमल किशोर मिश्रा
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:43 AM IST

Updated : Oct 27, 2022, 4:31 PM IST

मुंबई : 'भूतियापा' और 'देहाती डिस्को' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा पर पत्नी को जान से मारने का आरोप लगा है. कमल ने अपनी पत्नी पर कार चढ़ा उन्हें कुचल डाला है. इस घटना का पूरा वीडियो कार पार्किंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. कमल की पत्नी ने उन्हें कार में दूसरी महिला संग पकड़ लिया था. इसके बाद यह पूरा वाकया एक खौफनाक मंजर में बदल गया. यह पूरी घटना बीती 19 अक्टूबर को वेस्ट अंधेरी में एक रिहायशी इमारत के पार्किंग एरिया में हुई. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा को अंबोली पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

  • #WATCH | Case registered against film producer Kamal Kishore Mishra at Amboli PS u/s 279 & 338 of IPC for hitting his wife with a car.She claims after the incident she suffered head injuries.We're searching for accused. Further investigation underway:Amboli Police

    (CCTV Visuals) pic.twitter.com/0JSleTqyry

    — ANI (@ANI) October 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कैसे पत्नी को कुचला

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि कमल की पत्नी एक सफेद सी बड़ी कार को रोकने की कोशिश करती है, जिसे कमल खुद चला रहे थे. कमल ने पत्नी की परवाह ने करते हुए कार के ब्रेक नहीं लगाए और उनकी पत्नी नीचे गिर गई. इतना ही नहीं कमल ने बेरहमी से नीचे गिरी पत्नी पर बिना सहमे कार चढ़ा दी. वहीं, पास में खड़े इस पूरे वाकया को एक शख्स ने देखा और वह उन्हें बचाने के लिए दौड़ा.

  • #UPDATE | Film producer Kamal Kishore Mishra has been detained by Amboli police and is being interrogated: Amboli Police

    — ANI (@ANI) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कार में संदिग्ध हालत में दिखे फिल्म निर्माता

हालांकि, आरोपी कमल की पत्नी की जान बच गई है, लेकिन इस क्रूरता भरे पूरे घटनाक्रम में उन्हें कई अंदरुनी चोट आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को दिए अपने बयान में फिल्म निर्माता की पत्नी ने बताया है कि उन्हें कमल को कार में दूसरी महिला के साथ संदिग्ध हालत में देखा था.

फिल्म निर्माता पर आरोप दर्ज

अंबोली पुलिस ने फिल्म निर्माता के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत पत्नी को जान से मारने का मामला दर्ज किया है. इधर, कमल इस हादसे के बाद से फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुट आरोपी को खोज रही है.

कमल किशोर मिश्रा वन इंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं. हाल में उन्होंने मशूहर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को लेकर फिल्म 'देहाती डिस्को' प्रोड्यूस की थी.

ये भी पढे़ं : महिमा चौधरी ने क्रांतिकारी नीरा आर्य पर आधारित फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च किया

मुंबई : 'भूतियापा' और 'देहाती डिस्को' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा पर पत्नी को जान से मारने का आरोप लगा है. कमल ने अपनी पत्नी पर कार चढ़ा उन्हें कुचल डाला है. इस घटना का पूरा वीडियो कार पार्किंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. कमल की पत्नी ने उन्हें कार में दूसरी महिला संग पकड़ लिया था. इसके बाद यह पूरा वाकया एक खौफनाक मंजर में बदल गया. यह पूरी घटना बीती 19 अक्टूबर को वेस्ट अंधेरी में एक रिहायशी इमारत के पार्किंग एरिया में हुई. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा को अंबोली पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

  • #WATCH | Case registered against film producer Kamal Kishore Mishra at Amboli PS u/s 279 & 338 of IPC for hitting his wife with a car.She claims after the incident she suffered head injuries.We're searching for accused. Further investigation underway:Amboli Police

    (CCTV Visuals) pic.twitter.com/0JSleTqyry

    — ANI (@ANI) October 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कैसे पत्नी को कुचला

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि कमल की पत्नी एक सफेद सी बड़ी कार को रोकने की कोशिश करती है, जिसे कमल खुद चला रहे थे. कमल ने पत्नी की परवाह ने करते हुए कार के ब्रेक नहीं लगाए और उनकी पत्नी नीचे गिर गई. इतना ही नहीं कमल ने बेरहमी से नीचे गिरी पत्नी पर बिना सहमे कार चढ़ा दी. वहीं, पास में खड़े इस पूरे वाकया को एक शख्स ने देखा और वह उन्हें बचाने के लिए दौड़ा.

  • #UPDATE | Film producer Kamal Kishore Mishra has been detained by Amboli police and is being interrogated: Amboli Police

    — ANI (@ANI) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कार में संदिग्ध हालत में दिखे फिल्म निर्माता

हालांकि, आरोपी कमल की पत्नी की जान बच गई है, लेकिन इस क्रूरता भरे पूरे घटनाक्रम में उन्हें कई अंदरुनी चोट आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को दिए अपने बयान में फिल्म निर्माता की पत्नी ने बताया है कि उन्हें कमल को कार में दूसरी महिला के साथ संदिग्ध हालत में देखा था.

फिल्म निर्माता पर आरोप दर्ज

अंबोली पुलिस ने फिल्म निर्माता के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 338 के तहत पत्नी को जान से मारने का मामला दर्ज किया है. इधर, कमल इस हादसे के बाद से फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुट आरोपी को खोज रही है.

कमल किशोर मिश्रा वन इंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं. हाल में उन्होंने मशूहर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को लेकर फिल्म 'देहाती डिस्को' प्रोड्यूस की थी.

ये भी पढे़ं : महिमा चौधरी ने क्रांतिकारी नीरा आर्य पर आधारित फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च किया

Last Updated : Oct 27, 2022, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.