हैदराबादः सब्बीर खान के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'निकम्मा' (Nikamma Film) का सोशल मीडिया पर एक मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. सोनी पिक्चर्स फिल्म्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ट्रेलर 17 मई तो फिल्म 17 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बॉलीवुड एक्टर अभिमन्यु दस्सानी और शिर्ली सेटिया स्टारर फिल्म 'निकम्मा' का निर्देशन सोनी पिक्चर्स के साथ मिलकर किया गया है. फिल्म में शिल्पा शेट्टी सुनील ग्रोवर, समीर सोनी अहम रोल में नजर आएंगे.
बता दें कि, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट 17 जून 2022 की घोषणा की है. सोनी पिक्चर ने कैप्शन में लिखा, दुश्मनों को याद आएगी उनकी अम्मा, जब सामने होगा हमारा निकम्मा. सोशल मीडिया पर जारी मोशन पोस्टर में दमदार एक्शन की झलक देखने को मिल रही है. खास बात है कि फिल्म 'निकम्मा' के जरिए एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दस्सानी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.