ETV Bharat / entertainment

Kantara: फिल्म 'कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी ने संयुक्त राष्ट्र में कन्नड़ में दी स्पीच, आज दिखाई जाएगी मूवी - Kantara

साउथ की सुपरहिट फिल्म कांतारा आज संयुक्त राष्ट्र में दिखाई जाएगी. इससे पूर्व संयुक्त राष्ट्र में फिल्म के अभिनेता व निदेशक ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ भाषा में स्पीच दी.

actor rishab shetty
एक्टर ऋषभ शेट्टी
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 10:19 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 6:13 AM IST

नई दिल्लीः लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' 17 मार्च को संयुक्त राष्ट्र में दिखाई जाएगी. खास बात यह है कि यह दिवंगत कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के जन्मदिन के मौके पर दिखाई जाएगी. वहीं इससे पहले फिल्म के अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कन्नड़ भाषा में बात की है. उन्होंने कहा, 'मैं भारत के इकोपास के प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त राष्ट्र में आया हूं, जो पर्यावरण की रक्षा के लिए एक दशक से अधिक समय से जमीनी स्तर से काम कर रहा है. पर्यावरणीय स्थिरता समय की आवश्यकता है. एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में मेरा उद्देश्य जमीनी स्तर पर प्रभाव बनाना है.'

उन्होंने आगे कहा कि, 'यहां तक कि मेरी 'कांतारा' फिल्म में भी प्रकृति की गोद में लोगों के जीवन, स्थानीय मान्यताओं और रीति-रिवाजों के बारे में महत्वपूर्ण तत्व हैं.' उन्होंने फिल्म 'कांतारा' के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म पर्यावरण के साथ हमारा कितना जुड़ाव है, पर्यावरण का हम पर क्या प्रभाव है, सह-अस्तित्व और सांस्कृतिक मूल्य पर आधारित है. फिल्म स्थानीय पर्यावरण संरक्षण, सरकार की भूमिका और पर्यावरणीय समस्याओं को हल करने में समुदायों के महत्व की पड़ताल करती है.

संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक बैठक में दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधियों के सामने अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ भाषा में पर्यावरण की समस्याओं और जंगल के किनारे के लोगों के बारे में बात की. इसके माध्यम से ऋषभ शेट्टी कन्नड़ में भाषण देने वाले पहले कन्नडिगा बन गए. संयुक्त राष्ट्र में ऋषभ शेट्टी के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

'कांतारा' स्क्रीनिंग का समय
'कांतारा' फिल्म जिनेवा के समयानुसार 17 मार्च की शाम 6.30 बजे पाथे बालेक्सर्ट में दिखाई जाएगी. 'कांतारा' के निदेशक ऋषभ शेट्टी भी भारत के महावाणिज्य दूतावास, संयुक्त राष्ट्र के स्थायी मिशन और कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ेंः Rishabh Shetty : 'कांतारा' ने बदल दी अभिनेता ऋषभ शेट्टी की जिंदगी, छोड़नी पड़ी थी सबसे प्रिय चीज

नई दिल्लीः लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' 17 मार्च को संयुक्त राष्ट्र में दिखाई जाएगी. खास बात यह है कि यह दिवंगत कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के जन्मदिन के मौके पर दिखाई जाएगी. वहीं इससे पहले फिल्म के अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कन्नड़ भाषा में बात की है. उन्होंने कहा, 'मैं भारत के इकोपास के प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त राष्ट्र में आया हूं, जो पर्यावरण की रक्षा के लिए एक दशक से अधिक समय से जमीनी स्तर से काम कर रहा है. पर्यावरणीय स्थिरता समय की आवश्यकता है. एक अभिनेता और निर्देशक के रूप में मेरा उद्देश्य जमीनी स्तर पर प्रभाव बनाना है.'

उन्होंने आगे कहा कि, 'यहां तक कि मेरी 'कांतारा' फिल्म में भी प्रकृति की गोद में लोगों के जीवन, स्थानीय मान्यताओं और रीति-रिवाजों के बारे में महत्वपूर्ण तत्व हैं.' उन्होंने फिल्म 'कांतारा' के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म पर्यावरण के साथ हमारा कितना जुड़ाव है, पर्यावरण का हम पर क्या प्रभाव है, सह-अस्तित्व और सांस्कृतिक मूल्य पर आधारित है. फिल्म स्थानीय पर्यावरण संरक्षण, सरकार की भूमिका और पर्यावरणीय समस्याओं को हल करने में समुदायों के महत्व की पड़ताल करती है.

संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक बैठक में दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधियों के सामने अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ भाषा में पर्यावरण की समस्याओं और जंगल के किनारे के लोगों के बारे में बात की. इसके माध्यम से ऋषभ शेट्टी कन्नड़ में भाषण देने वाले पहले कन्नडिगा बन गए. संयुक्त राष्ट्र में ऋषभ शेट्टी के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

'कांतारा' स्क्रीनिंग का समय
'कांतारा' फिल्म जिनेवा के समयानुसार 17 मार्च की शाम 6.30 बजे पाथे बालेक्सर्ट में दिखाई जाएगी. 'कांतारा' के निदेशक ऋषभ शेट्टी भी भारत के महावाणिज्य दूतावास, संयुक्त राष्ट्र के स्थायी मिशन और कुछ अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ेंः Rishabh Shetty : 'कांतारा' ने बदल दी अभिनेता ऋषभ शेट्टी की जिंदगी, छोड़नी पड़ी थी सबसे प्रिय चीज

Last Updated : Mar 17, 2023, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.