हैदराबाद : शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान और अमिताभ बच्चन की नातिन अगस्त्य नंदा स्टारर डेब्यू फिल्म द आर्चीज का इंतजार खत्म होने जा रहा है. नेटफ्लिक्स ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. नेटफिल्क्स इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऑफिशियल पोस्ट कर फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा हटा दिया है. सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म का फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी इंतजार है. अब फिल्म फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म जोया अख्तर की इस फिल्म की रिलीज डेट आते ही खुशी जाहिर की है.
फरहान अख्तर से नहीं हो रहा इंतजार
फिल्म द आर्चीज की रिलीज डेट आते ही फिल्ममेकर जोया अख्तर के स्टार भाई फरहान अख्तर ने लिखा है, मैं इंतजार नहीं सकता हूं, साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी अपने पोस्ट में जोड़ा है. फिल्म में सुहाना खान और अगस्तय नंदा के साथ-साथ खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंदा अहम रोल प्ले करेंगे. हाल ही में फिल्म से सभी किरदारों के रोल के नाम का खुलासा किया गया था.
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें, शाहरुख खान की लाडली की डेब्यू सीरीज का इंतजार तो किंग खान के फैंस भी कर रहे हैं और अब यह फिल्म आगामी 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. आज से फिल्म की रिलीज में पूरे 100 दिन बाकी है. फिल्म द आर्चीज में सुहाना खान से लेकर अगस्त्य नंदा कौनसा किरदार निभाने जा रहे हैं, नीचे लिंक पर क्लिक कर जानें.