ETV Bharat / entertainment

'भूल भुलैया-2' का शानदार परफॉर्मेंस जारी, 175 करोड़ी हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म - bollywood latest news

कार्तिक आर्यन, तब्बू, कियारा आडवाणी और राजपाल यादव अभिनीत 'भूल भुलैया-2' भारत में अब तक 175 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस विजेता के रूप में उभरी है. कार्तिक बड़ी सफलता से बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपनी उत्सुकता बयां करते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

etv bharat
भूल भुलैया-2
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 8:03 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी-स्टारर हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया-2' ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. निर्माताओं ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. दर्शकों से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिलने के फलस्वरुप 20 मई को सिनेमाघरों में खुली फिल्म ने रिलीज के आठ दिनों के भीतर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

टी-सीरीज के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिससे पता चला कि फिल्म का कुल कलेक्शन वर्तमान में 175.02 करोड़ रुपये है. प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट में लिखा, 'यह पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर है! #भूल भुलैया 2 का कब्जा जारी है.' आर्यन ने भी ट्विटर पर आंकड़ों को शेयर कर लिखा- 'अब एक प्रमाणित ब्लॉकबस्टर'.

वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने लिखा, 'भूल भुलैया 2' ने बुधवार, 27वें दिन 175 करोड़ रुपये की कुल कमाई का आंकड़ा हासिल कर लिया है. ये फिल्म अब सर्टिफाइड ब्लॉकबस्टर है. चौथा हफ्ता- शुक्रवार 1.56 करोड़ रुपये, शनिवार 3.01 करोड़ रुपये, रविवार 3.45 करोड़ रुपये, सोमवार 1.30 करोड़ रुपये, मंगलवार 1.29 करोड़ रुपये, बुधवार 1.26 करोड़ रुपये, कुल 175.02 करोड़ रुपये रहा.

भूषण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित, 'भूल भुलैया 2' अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित है. फिल्म में तब्बू भी हैं. यह फिल्म अक्षय कुमार और विद्या बालन अभिनीत 2007 की इसी नाम की मनोवैज्ञानिक हॉरर-कॉमेडी का सीक्वल है. इसका पहला भाग भी बेहद सफल रहा था, जो कि 'भूल भुलैया 2' को बॉक्स ऑफिस रेस ट्रैक पर बढ़ावा दिया. फिल्म के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे ट्रेड पंडित भी कार्तिक के बढ़ते फैन्डम और स्टारडम को श्रेय दे रहे हैं. क्योंकि, वह युवा और पारिवारिक दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वहीं, 'भूल भुलैया 2' कमाई का रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है. इसने हाल ही में अक्षय कुमार-स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' को पीछे ढकेल दिया है.

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने लिया आमिर खान से पंगा, 'लाल सिंह चड्ढा' के सामने खड़ी कर दी 'रक्षाबंधन'

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी-स्टारर हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया-2' ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. निर्माताओं ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. दर्शकों से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिलने के फलस्वरुप 20 मई को सिनेमाघरों में खुली फिल्म ने रिलीज के आठ दिनों के भीतर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

टी-सीरीज के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिससे पता चला कि फिल्म का कुल कलेक्शन वर्तमान में 175.02 करोड़ रुपये है. प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट में लिखा, 'यह पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर है! #भूल भुलैया 2 का कब्जा जारी है.' आर्यन ने भी ट्विटर पर आंकड़ों को शेयर कर लिखा- 'अब एक प्रमाणित ब्लॉकबस्टर'.

वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने लिखा, 'भूल भुलैया 2' ने बुधवार, 27वें दिन 175 करोड़ रुपये की कुल कमाई का आंकड़ा हासिल कर लिया है. ये फिल्म अब सर्टिफाइड ब्लॉकबस्टर है. चौथा हफ्ता- शुक्रवार 1.56 करोड़ रुपये, शनिवार 3.01 करोड़ रुपये, रविवार 3.45 करोड़ रुपये, सोमवार 1.30 करोड़ रुपये, मंगलवार 1.29 करोड़ रुपये, बुधवार 1.26 करोड़ रुपये, कुल 175.02 करोड़ रुपये रहा.

भूषण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित, 'भूल भुलैया 2' अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित है. फिल्म में तब्बू भी हैं. यह फिल्म अक्षय कुमार और विद्या बालन अभिनीत 2007 की इसी नाम की मनोवैज्ञानिक हॉरर-कॉमेडी का सीक्वल है. इसका पहला भाग भी बेहद सफल रहा था, जो कि 'भूल भुलैया 2' को बॉक्स ऑफिस रेस ट्रैक पर बढ़ावा दिया. फिल्म के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे ट्रेड पंडित भी कार्तिक के बढ़ते फैन्डम और स्टारडम को श्रेय दे रहे हैं. क्योंकि, वह युवा और पारिवारिक दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वहीं, 'भूल भुलैया 2' कमाई का रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है. इसने हाल ही में अक्षय कुमार-स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' को पीछे ढकेल दिया है.

यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने लिया आमिर खान से पंगा, 'लाल सिंह चड्ढा' के सामने खड़ी कर दी 'रक्षाबंधन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.