ETV Bharat / entertainment

हाथ में झोला...चेहरे पर टेंशन, शाहरुख खान ने दिखाई 'डंकी' के 6 'Ullu Ke Patthon' की झलक, बोले- राजू सर आपने... - dunki 6 Ullu Ke Patthon

The Dunki Drop 1 is out now : शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' की झलक फैंस के साथ शेयर की है. मजेदार कैप्शन के साथ उन्होंने राजकुमार हिरानी के 'उल्लू के पट्ठों' की मजेदार तस्वीरें शेयर की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 3:35 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के 'किंग खान' 'पठान' और 'जवान' के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के साथ एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं. अपने 58वें जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का टीजर जारी कर शाहरुख खान ने फैंस को और भी एक्साइट कर दिया है. ऐसे में फैंस की फिलिंग्स को समझते हुए 'पठान' आए दिन 'डंकी' से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ लगातार शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर डंकी ड्रॉप 1 शेयर कर राजकुमार हिरानी के 'उल्लू के पट्ठों' की झलक दिखाई है.

शाहरुख खाने ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मजेदार तस्वीरों के साथ मजेदार कैप्शन देकर लिखा 'हम बिल्कुल उसी तरह दिख रहे हैं, जैसे राजू सर ने अपने 'उल्लू के पट्ठों' को इमेजिन किया था...इनके बारे में बहुत कुछ शेयर करना अभी बाकी है...Dunki Drop 1 अब आउट हो चुका है. Dunki इस क्रिसमस पर इसी साल (2023) में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर जैसे ही डंकी की पहली झलक शेयर की तो उनका पोस्ट मजेदार कमेंट्स से भर गया.

आगे बता दें कि शाहरुख खान की 'डंकी' का एक नहीं बल्कि दो टीजर रिलीज होगा. पहला टीजर किंग खान के 58वें बर्थडे पर जारी हो चुका है. 1.48 मिनट के 'डंकी' के टीजर में शाहरुख खान के साथ ही अन्य एक्टर्स मजेदार अंदाज में सामने आए हैं. मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहे मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज के निर्देशक राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल, तापसी पन्नू व अन्य एक्टर्स भी अहम रोल में नजर आएंगे. डंकी इसी साल 21 दिसंबर को ग्लोबल और 22 दिसंबर को घरेलू थिएटर्स में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की 'डंकी' के टीजर ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले इतने व्यूज

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के 'किंग खान' 'पठान' और 'जवान' के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के साथ एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं. अपने 58वें जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का टीजर जारी कर शाहरुख खान ने फैंस को और भी एक्साइट कर दिया है. ऐसे में फैंस की फिलिंग्स को समझते हुए 'पठान' आए दिन 'डंकी' से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ लगातार शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर डंकी ड्रॉप 1 शेयर कर राजकुमार हिरानी के 'उल्लू के पट्ठों' की झलक दिखाई है.

शाहरुख खाने ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मजेदार तस्वीरों के साथ मजेदार कैप्शन देकर लिखा 'हम बिल्कुल उसी तरह दिख रहे हैं, जैसे राजू सर ने अपने 'उल्लू के पट्ठों' को इमेजिन किया था...इनके बारे में बहुत कुछ शेयर करना अभी बाकी है...Dunki Drop 1 अब आउट हो चुका है. Dunki इस क्रिसमस पर इसी साल (2023) में दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर जैसे ही डंकी की पहली झलक शेयर की तो उनका पोस्ट मजेदार कमेंट्स से भर गया.

आगे बता दें कि शाहरुख खान की 'डंकी' का एक नहीं बल्कि दो टीजर रिलीज होगा. पहला टीजर किंग खान के 58वें बर्थडे पर जारी हो चुका है. 1.48 मिनट के 'डंकी' के टीजर में शाहरुख खान के साथ ही अन्य एक्टर्स मजेदार अंदाज में सामने आए हैं. मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहे मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज के निर्देशक राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल, तापसी पन्नू व अन्य एक्टर्स भी अहम रोल में नजर आएंगे. डंकी इसी साल 21 दिसंबर को ग्लोबल और 22 दिसंबर को घरेलू थिएटर्स में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की 'डंकी' के टीजर ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले इतने व्यूज

Last Updated : Nov 4, 2023, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.